देहरादून: 18 सितंबर को महासू देवता हनोल और 19 सितंबर को चालदा महाराज दसेऊ में आयोजित होने वाले जागड़ा यानी देवनायणी पर्व की तैयारियां को लेकर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने पर्यटन विकास परिषद गढ़ीकैंट में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की. मीटिंग में श्रद्धालुओं के लिए मंदिर में शुद्ध पेयजल, विद्युत, परिवहन, स्वास्थ्य, सुरक्षा व्यवस्था और आवागमन के लिए मोटर मार्गों के सुधारीकरण पर चर्चा हुई.
बसों का संचालन और टैक्सियों की व्यवस्था करने के दिए निर्देश:बैठक में सतपाल महाराज ने श्रद्धालुओं के सुविधाजनक ट्रांसपोर्ट के लिए हरिद्वार-देहरादून-विकासनगर वाया चकराता से हनोल, देहरादून-मिनस-हनोल, शिमला से हनोल, नैरवा-अटाल-हनोल, देहरादून विकासनगर-डामटा-बड़कोट-पुरोला-मोरी-हनोल, उत्तरकाशी से हनोल तक चलने वाली बसों के संचालन की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा जागड़ा के समय टैक्सियों के रेट तय करने और सहिया से दसऊ जाने के लिए बस और टैक्सियों की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए गए हैं.