उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज की बैठक, पेयजल योजनाओं पर जल्द काम शुरू करने के निर्देश

सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज ने पेयजल संबंधी समस्याओं और मोटर मार्गों को ठीक किए जाने को लेकर पीडब्लूडी के अधिकारियों के साथ बैठक की.

सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज
सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज

By

Published : Mar 19, 2021, 10:46 AM IST

देहरादून:सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज ने पेयजल संबंधी समस्याओं और मोटर मार्गों की खस्ता हालत को जल्द ठीक किए जाने को लेकर कैंप कार्यालय पर पेयजल एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग (पीडब्लूडी) के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित निदान के दिशा-निर्देश दिए.

उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र चौबट्टाखाल की प्रस्तावित पेयजल योजनाओं जिनमें 2257.42 लाख रुपये की गुज्जरखंड पंपिंग पेयजल योजना, 3036.65 लाख रुपये की बरसुंड देवता पंपिंग पेयजल योजना, 2840.93 लाख की वेदीखाल जोगीमणि पंपिंग पेयजल योजना और 3117.91 लाख रुपये की भूमियाडांडा पंपिंग पेयजल योजनाओं पर पेयजल अधिकारियों को अति शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

सतपाल महाराज ने अधिकारियों के साथ बैठक कर योजनाओं की अब तक की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि पेयजल समस्याओं का समय पर निराकरण न होने से ग्रामीणों को अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. पेयजल की समस्या निरंतर क्षेत्र में बनी हुई है.

उन्होंने अधिकारियों से कहा कि विकासखंड पोखड़ा के अंतर्गत जूनीसेरा चौबट्टाखाल पंपिंग पेयजल योजना में कार्यरत ऑपरेटरों को विगत 11 माह से मानदेय न मिलने के कारण उनको आर्थिक कठिनाइयों से जूझना पड़ रहा है. लिहाजा अधिकारियों को शीघ्र भुगतान किया जाने के भी निर्देश दिए.

पढ़ें:राज्यमंत्री रेखा आर्य के बदले सुर! गैरसैंण कमिश्नरी को बताया जनभावनाओं के खिलाफ

प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और क्षेत्रीय विधायक सतपाल महाराज ने 26 करोड़ 48 लाख 94 हजार की लागत से निर्मित डांडा नागराजा ग्राम समूह पंपिंग योजना के रखरखाव के लिए अनुरक्षण मद के तहत धनराशि उपलब्ध होने के कारण 30 गांव में जलापूर्ति न होने को गंभीरता से लेते हुए आवश्यक कार्रवाई के भी अधिकारियों को निर्देश दिए.

बैठक के दौरान सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने अपने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मोटर मार्गों की दयनीय स्थिति से अधिकारियों को अवगत कराते हुए कहा कि मोटर मार्ग की स्थिति लगातार जीर्ण क्षीर्ण होती जा रही है. जिससे मार्गों पर यातायात असुरक्षित हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details