उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सतपाल महाराज ने लापरवाह अधिकारियों की सूची तैयार करने के दिये निर्देश

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने समीक्षा बैठक के दौरान विभागीय अधिकारियों से संतुष्ट जवाब न मिलने पर नाराजगी जताई है. उन्होंने लापरवाह अधिकारियों की लिस्ट मांगते हुए विभागीय मंत्रियों से सख्त एक्शन लेने को कहा है.

satpal maharaj
सतपाल महाराज

By

Published : Jul 28, 2020, 4:41 PM IST

Updated : Jul 28, 2020, 5:16 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड में अधिकारियों की मनमानी का सिलसिला हमेशा से ही चला आ रहा है. लेकिन अब ऐसे कामचोर अधिकारियों पर लगाम लगाने के लिए विभागीय मंत्री सख्त होने लगे हैं. जिसके चलते आज पर्यटन विभाग के फीडबैक लेते वक्त संतुष्ट जवाब न मिलने पर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने सख्त लहजे में कहा कि जो विभाग में मठाधीश बैठे हैं, उन सभी की लिस्ट मांगी है. ऐसे में ये लिस्ट तैयार होने के बाद ऐसे नकारा अधिकारियों पर विभागीय मंत्री सख्त एक्शन लेने जा रहे हैं.

सतपाल महाराज ने लापरवाह अधिकारियों की सूची तैयार करने के दिया निर्देश.

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों की ढीलाई पर न सिर्फ अपनी नाराजगी जताई, बल्कि अब ऐसे कामचोर अधिकारियों पर एक्शन लेने के लिए विभागीय अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए हैं. पर्यटन विभाग समेत अन्य विभगिय अधिकारियों पर भी कार्रवाई होगी. जो भी जन कल्याणकारी योजनाओं के इंप्लीमेंटेशन में ढीलाई बरतने वाले अधिकारी हैं. उन सभी अधिकारियों पर जल्द ही सख्त से सख्त एक्शन लिया जाएगा. ताकि विभागीय अधिकारियों पर हुई कार्रवाई से दूसरे अधिकारियों को भी सबक मिल सके. गौरतलब है कि, सतपाल महाराज पहले भी शहरी विकास मंत्री शासन के उच्च अधिकारियों की लापरवाही पर अपनी नाराजगी जता चुके हैं. वहीं, उधम सिंह नगर के विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजेश शुक्ला भी जनपद के जिलाधिकारी की कार्यशैली को लेकर नाराजगी व्यक्त कर चुके हैं. जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों को उचित प्रोटोकॉल दिए जाने की बात कह चुके हैं. अब देखना होगा कि सतपाल महाराज के सख्त होने के बाद अधिकारियों की कार्यशैली में किस तरह का बदलाव आते हैं.

पढ़ें:सतपाल महाराज ने अधिकारियों को लगाई फटकार, कहा- कार्य में ढिलाई नहीं होगी बर्दाश्त

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि उन्होंने उनके विभाग में काम न करने वाले अधिकारियों की लिस्ट मांगी है. उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि ऐसे मठाधीशों को वो नही छोड़ेंगे. ऐसे में अब देखना होगा की पर्यटन मंत्री के सख्त होने के बाद विभाग के कितने अधिकारियों पर कार्रवाई होगी?

Last Updated : Jul 28, 2020, 5:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details