देहरादून:राजधानी देहरादून में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज और हरक सिंह रावत ने खादी हाट का शुभारंभ किया. यह खादी हाट देहरादून के राजपुर रोड पर शुरू की गई है. यहां खादी उत्पादों के साथ ही लोग अन्य पहाड़ी उत्पादों की खरीदारी भी कर सकेंगे.
कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने खादी हाट की ईटीवी भारत से जमकर सराहना की. उन्होंने इसे खादी उत्पादों और पहाड़ी उत्पादों को एक बेहतर बाजार दिलाने के लिए एक बेहतरीन पहल करार दिया है. कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज का कहना है कि अबतक लोग पहाड़ में होने वाली बिच्छू घास को नहीं पहचानते थे. अब बिच्छू घास से शॉल, स्वेटर इत्यादि तैयार हो रहे हैं, जिससे बिच्छू घास की महत्ता को अब देशभर में पहचाना जाएगा.