डोईवाला: देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर एक विदेशी नागरिक से सेटेलाइट फोन बरामद हुआ है. स्क्रींनिग चेंकिग में रूसी नागरिक विक्टर सेमेनोव से ये फोन बरामद हुआ है. विदेशी नागरिक को हिरासत में लिया गया है.
विदेशी नागरिक से प्रतिबंधित सेटेलाइट फोन बरामद, जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पकड़ा गया - jollygrant airport
उत्तराखंड के जौलीग्रांट एयरपोर्ट देहरादून पर विदेशी नागरिक पकड़ा गया है. जिसके पास से सेटेलाइट फोन बरामद हुआ है. इस सीआईएसएफ ने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी.
महिला निरीक्षक CISF सुनीता सिंह ने इस मामले की रिपोर्ट डोईवाला कोतवाली में दर्ज कराई है. सुनीता सिंह ने शिकायत में बताया कि जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग चेकिंग के दौरान रूस निवासी विक्टर सेमेनोव (VICTOR SEMENOV S/O ALEXANDROVICH R/O H.N.-5 STREET MICHURINASKY MOSCOW, RUSSIA) से प्रतिबंधित सैटालाइट फोन CISF ने बरामद किया.
पढे़ं-उत्तरकाशी में पुलिस ने किया बांग्लादेशी को गिरफ्तार, सुरक्षा एजेंसिया अलर्ट
महिला निरीक्षक की शिकायत ने बाद डोईवाला कोतवाली में धारा- 4/20 भारतीय टेलीग्राम एक्ट 1885 व 3/6 भारतीय बेतार तार यांत्रिकी अधिनियम 1933 बनाम विक्टर सेमेनोव (VICTOR SEMENOV) के तहत मामला दर्ज किया गया है. चौकी प्रभारी जौलीग्रांट ने आरोपी विदेशी नागरिक को हिरासत में लिया है.