उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मिशन 2022 में जुटी सर्वजन स्वराज पार्टी, 70 विधानसभा के 221 शहरों में निकालेगी 'उत्तराखंड स्वराज यात्रा' - Sarvajan Swaraj Party

2022 में होने वाले चुनाव को लेकर सर्वजन स्वराज पार्टी प्रदेश के सभी 70 विधानसभा के 221 शहरों में यूएसएसपी उत्तराखंड स्वराज यात्रा निकालने जा रही है. पार्टी ने उत्तराखंड स्वराज यात्रा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्टार प्रचारक सपना भट्ट को मनोनीत किया है.

मिशन 2022 में जुटी सर्वजन स्वराज पार्टी
मिशन 2022 में जुटी सर्वजन स्वराज पार्टी

By

Published : Mar 6, 2021, 8:04 PM IST

Updated : Mar 6, 2021, 10:34 PM IST

देहरादून: मिशन 2022 को लेकर बीजेपी, कांग्रेस, आप और यूकेडी समेत कई दल प्रदेश में अपनी पकड़ मजबूत करने में जुटी है. वहीं, 2022 विधानसभा चुनवा को लेकर उत्तराखंड सर्वजन स्वराज पार्टी ने भी कमर कस ली है. प्रदेश के सभी 70 विधानसभा के 221 शहरों में यूएसएसपी उत्तराखंड स्वराज यात्रा निकालने जा रही है. पार्टी ने उत्तराखंड स्वराज यात्रा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्टार प्रचारक सपना भट्ट को मनोनीत किया है.

पार्टी अध्यक्ष देवेश्वर भट्ट ने बताया कि यात्रा की शुरुआत 8 मार्च होने जा रही है. स्वराज यात्रा में 40 से 50 पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल होंगे. यात्रा का शुभारंभ गढ़वाल मंडल के जनपद चमोली के ब्लॉक गैरसैंण से किया जायेगा. जहां पर विधानसभा अध्यक्ष और जनपद अध्यक्ष मिलकर स्वराज यात्रा का स्वागत करेंगे और जन जागरण करेंगे.

मिशन 2022 में जुटी सर्वजन स्वराज पार्टी

ये भी पढ़ें:महंगाई के विरोध में हरदा ने खींचा रिक्शा, कंधे पर उठाया गैस सिलेंडर

देवेश्वर भट्ट के मुताबिक, इस यात्रा के दौरान पार्टी पूरे दमखम के साथ राज्य के ज्वलंत मुद्दों के साथ पर्चे, पोस्टर, बैनर के साथ जनसंपर्क कर अभियान चलाएगी. 2022 विधानसभा चुनावों को देखते हुए सर्वजन स्वराज पार्टी स्वराज यात्रा निकाल रही है. पार्टी का कहना है कि यात्रा के जरिए कार्यकर्ता हर विधानसभा के छोटे बड़े शहरों में पहुंचेंगे और जनजागृति करेंगे. राज्य के प्रत्येक मुद्दे पर पार्टी आंदोलन करेगी और राज्य के नौजवानों को मातृशक्ति का अधिकारों की लड़ाई लड़ेगी.

Last Updated : Mar 6, 2021, 10:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details