देहरादून:एक जमाने में माधुरी, हेमा मालिनी सहित बॉलीवुड की तमाम बड़ी हस्तियों को अपने अंदाज में नृत्य करवा चुकी सरोज खान आज हमारे बीच नहीं हैं. लेकिन उनसे जुड़ी तमाम यादें देश दुनिया में रहने वाले उनके प्रशंसकों के बीच आज भी ताजा है. सरोज खान 2014 में एक कार्यक्रम में शिरकत करने देहरादून पहुंची थी. लेकिन तबीयत खराब होने के बावजूद भी बच्चों के आग्रह पर न केवल सरोज खान समय से पहले यहां पहुंची बल्कि बच्चों के साथ उन्होंने परफॉर्म भी किया. जिसकी खूबसूरत तस्वीर बच्चों के जहन में आज भी ताजा है.
डांस वर्कशॉप ऑर्गनाइज कराने आने वाली स्वाति जो उस वक्त वुमनिया बैंड चलाती थी वे बताती हैं कि जब उन्होंने इस कार्यक्रम के लिए सरोज खान से संपर्क किया और उन्हें बताया कि देहरादून में वे एक वर्कशॉप करवाना चाहती हैं. अगर वे कार्यक्रम में आती हैं तो बच्चों के लिए यह किसी सपने से कम नहीं होगा. सरोज खान ने न केवल स्वाति द्वारा दिए गए आमंत्रण को स्वीकार किया.