देहरादूनःआम बजट में सोना, चांदी और तांबा जैसे धातुओं में कस्टम ड्यूटी 5% कम होने से सर्राफा व्यापारियों खुशी की लहर है. लंबे समय से मांग कर रहे सर्राफा व्यापारियों की मुराद इस आम बजट में पूरी हो गई है. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का धन्यवाद किया है. ज्वेलर्स कारोबारियों के मुताबिक, सोने जैसी धातुओं में कस्टम ड्यूटी घटने से न सिर्फ मंदी के दौर से गुजर रहे सर्राफा बाजार को संजीवनी मिलेगी. बल्कि धरोहर के रूप में सोना खरीदने वाले ग्राहकों को भी इसका लाभ मिलेगा.
पिछले दो साल से सोना स्थिर न रहकर लगातार तेजी पकड़ रहा है. जिसकी वजह से सर्राफा बाजार पूरी तरह मंदी की चपेट में है. कोरोनाकाल में सर्राफा बाजार काफी प्रभावित हुआ है और व्यापारियों को नुकसान उठाना पड़ा है. ऐसे में सर्राफा व्यापारियों की वर्षों पुरानी एक्साइज ड्यूटी कम करने की मांग को केंद्र सरकार ने पूरा कर दिया है. इस पर उत्तराखंड ज्वेलर्स और सर्राफा व्यापारियों में खुशी की लहर है.