मसूरी: विंटर लाइन कार्निवल का आयोजन आगामी 25 से 30 दिसंबर तक किया जाएगा. जिसकी तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी ताकत झोंक दी है. लेकिन इस बीच एक बुरी खबर आई है. संयुक्त कलाकार संगठन प्रतिनिधि समिति के सदस्यों ने प्रशासन पर स्थानीय कलाकारों की अनदेखी करने का आरोप लगाया है. जिसे लेकर उनमें काफी रोष बना हुआ है. संगठन से जुड़े लोगों ने मंगलवार को एकदिनी उपवास कर बडोनी चौक पर धरना प्रदर्शन किया.
प्रदर्शन के दौरान कलाकारों ने जन गीतों के माध्यम से प्रशासन पर तंज कसा. उनका कहना है कि मसूरी विंटर लाइन कार्निवल मात्र कुछ लोगों के लिए ही करवाया जा रहा है. इसमें सम्मिलित अधिकारी कार्निवल के नाम पर एक बड़े भ्रष्टाचार को अंजाम दे रहे हैं. कलाकारों का कहना है कि कार्निवल के विरोध के पीछे स्थानीय प्रशासन है, जिन्होंने उन्हे गुमराह कर छल कपट किया है.