देहरादून:राजधानी में संत शिरोमणि रविदास समिति की सदस्य कमलेश रमन ने ऐतिहासिक संत शिरोमणि रविदास मंदिर तोड़े जाने की निंदा करते हुए सांकेतिक उपवास रखा. उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार की नीयत दलितों के महापुरुषों पर हो रहे प्रहार की मानसिकता को दर्शाता है. उन्होंने यह भी कहा कि रविदास मंदिर को तोड़े जाने को लेकर सरकार एक षड्यंत्र बना रही है.
यह भी पढ़ें:पीएम मोदी बोले- अरुण जेटली सर्वमित्र थे, सर्वप्रिय थे
इसके चलते मंदिर तोड़कर दलितों की भावनाओं के साथ सरकार खिलवाड़ कर रही है. उन्होंने कहा कि मंगलवार को सहारनपुर में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को भी खंडित किया गया है. उन्होंने कहा कि यह बेहद निंदनीय घटना है और एक तरफ भाजपा दलित प्रेम का नाटक करती है, वहीं दूसरी तरफ दलितों का अपमान कर रही है. भाजपा की मानसिकता सदैव संविधान विरोधी रही है.
संत शिरोमणि रविदास मंदिर तोड़ने पर विरोध. यह भी पढ़ें:माता मूर्ति से मिलने पहुंचे बदरी विशाल, जयकारों से गूंजा भारत का अंतिम गांव
वहीं जिला संत शिरोमणि रविदास सभा के सदस्यों ने भाजपा सरकार को दलित विरोधी बताते हुए गांधी पार्क के गेट के पास बैठ कर सांकेतिक उपवास रखा. जिसमें डॉक्टर बलदेव सिंह, उमेश कुमार, मोहन कुमार काला, देवेंद्र सिंह, सुधीर कुमार, अर्जुन सोनकर, सविता सोनकर आदि मौजूद रहे.