उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती पर हुई घोषणा, उत्तराखंड के स्कूलों में अनिवार्य होगी संस्कृत - दीनदयाल उपाध्याय जयंती हरिद्वार

पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर धर्मनगरी हरिद्वार में वार्षिकोत्सव मनाया गया. जहां प्रदेश के शिक्षा मंत्री ने बताया कि अगले सत्र से कक्षा 3 से कक्षा 8 तब सभी स्कूलों में संस्कृत विषय पढ़ाए जाने का आदेश लागू कर दिया जायेगा.

शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे.

By

Published : Sep 25, 2019, 8:21 PM IST

Updated : Sep 25, 2019, 11:36 PM IST

हरिद्वार:संस्कृत को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार ने कदम उठाने शुरू कर दिये हैं. हरिद्वार में आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया. इस मौके पर प्रदेश के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कक्षा आठ तक सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में संस्कृत भाषा को अनिवार्य किए जाने की बात कही.

उत्तराखंड के स्कूलों में अनिवार्य होगी संस्कृत.

जयंती कार्यक्रम में पहुंचे अल्मोड़ा सांसद अजय टम्टा ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने देश के अंदर एक नया अध्याय जोड़ने का काम किया है. उन्होंने कहा कि उनके द्वारा राजनीति के क्षेत्र में भारतीय जनसंघ की स्थापना की गई. जिसका परिणाम है कि आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विदेशों तक में भारत की जय जयकार हो रही है.

पढे़ं-उत्तराखंड को मिलेगा GST संशोधन का लाभ, मुख्यमंत्री ने गिनाए फायदे

कार्यक्रममें पहुंचे शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि संस्कृत उत्तराखंड की द्वितीय राजभाषा है. यह भाषा अब धीरे-धीरे विलुप्त होती जा रही है. जिसको देखते हुए अब उत्तराखंड के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में संस्कृत विषय अनिवार्य रूप से पढ़ाया जाएगा. उन्होंने कहा कि अगले सत्र से कक्षा 3 से कक्षा 8 तब सभी स्कूलों में संस्कृत विषय पढ़ाया जाने का आदेश लागू कर दिया जायेगा.

Last Updated : Sep 25, 2019, 11:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details