उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चीफ जस्टिस ने शुरू किया 'संकल्प नशा मुक्ति देवभूमि' अभियान, नशे से ग्रसित लोगों का होगा पुनर्वास

देहरादून के ओएनजीसी सभागार से 'संकल्प नशा मुक्ति देवभूमि' अभियान की शुरू किया गया. जिसमें उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस रमेश रंगनाथन समेत हाई कोर्ट के जज सुधांशु धूलिया, लोकपाल सिंह और प्राधिकरण के सदस्य शामिल रहे.

संकल्प नशा मुक्ति देवभूमि

By

Published : Sep 28, 2019, 5:21 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 6:12 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड को नशा मुक्त बनाने के लिए 'संकल्प नशा मुक्ति देवभूमि' अभियान की शुरुआत की गई है. अभियान का शुभारंभ हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस रमेश रंगनाथन ने किया. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य राज्य के 13 जिलों में नशे की पहचान करना, नशा उन्मूलन और नशा पीड़ितों का पुनर्वास सुनिश्चित करना है.

देहरादून में संकल्प नशा मुक्ति देवभूमि अभियान का हुआ आगाज.

उत्तराखंड में लगातार बढ़ रहे मादक पदार्थों का सेवन एक बड़ी चुनौती बन चुका है. युवाओं का एक बड़ा वर्ग नशीली पदार्थों का सेवन कर अपने जीवन को अंधकार में धकेल रहा है. स्कूल कॉलेजों और अन्य शिक्षण संस्थानों में कई तरह ड्रक्स, चरस, हेरोइन, अफीम, ब्राउन शुगर, नशीली गोलियां जैसी तमाम मादक पदार्थों का धड़ल्ले से कारोबार बढ़ रहा है.

ये भी पढ़ेंःसरकारी अस्पतालों में इलाज महंगा होने पर फूटा कांग्रेसियों का गुस्सा, फूंका सीएम त्रिवेंद्र का पुतला

इसी देखते हुए देहरादून के ओएनजीसी सभागार से 'संकल्प नशा मुक्ति देवभूमि' अभियान की शुरू किया गया. जिसमें उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस रमेश रंगनाथन समेत हाई कोर्ट के जज सुधांशु धूलिया, लोकपाल सिंह और प्राधिकरण के सदस्य शामिल रहे.

इस दौरान समाज कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, पंचायती राज विभाग, गृह विभाग और वित्त विभाग को इस नशा मुक्ति अभियान में अपना सहयोगी बनाया गया. जिसमें पुलिस विभाग भी शामिल रहा.

ये भी पढ़ेंःपंचायत चुनाव: प्रधान प्रत्याशी को एक करोड़ की जमीन दान करना पड़ा महंगा, DM ने दिए जांच के आदेश

उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य डॉक्टर ज्ञानेंद्र कुमार शर्मा बताया कि प्रदेश में लगातार नशे का कारोबार बढ़ रहा है. जिसे देखते हुए हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस रमेश रंगनाथन के नेतृत्व में इस अभियान की पहल की गई है.

प्राधिकरण के सर्वे के आंकड़ों के मुताबिक राज्य में 5 साल के मासूम बच्चे से लेकर 15 साल के नाबालिग युवा भारी संख्या में नशे की गिरफ्त में आ चुके हैं. इसके अलावा स्कूल, कॉलेजों और शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले युवा वर्ग नशे से ग्रसित हैं. जो चिंता का विषय है.

ये भी पढ़ेंःक्षेत्र पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी का अपहरण, नाम वापसी को लेकर बनाया जा रहा था दबाव

प्राधिकरण सदस्य डॉ. शर्मा के मुताबिक अभियान के पहले 20 कार्य दिवस के दौरान प्रयास रहेगा कि नशे से पीड़ित व्यक्ति जेल ना जाएं. बल्कि, नशे का सामान परोसने वाले असली गुनहगार सलाखों के पीछे हों. 13 जिलों की एंटी ड्रक्स टास्क फोर्स का पहला उद्देश्य नशे की सप्लाई के जड़ तक पहुंचकर इसे खत्म करना है.

वहीं, प्राधिकरण ने राज्य सरकार से सभी 13 जिलों में निःशुल्क नशा मुक्ति केंद्र स्थापित करने की मांग की. जिससे नशे से ग्रसित 70 फीसदी गरीब तबके के लोगों का सही इलाज देकर उनका पुनर्वास किया जा सके. पुनर्वास कार्यक्रम में नशे के कारण शिक्षा से वंचित और रोजगार से पिछड़ने वाले लोगों का पुनर्वास किया जाएगा. जिससे वो समाज की मुख्यधारा से जुड़ सकें.

Last Updated : Sep 28, 2019, 6:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details