उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अवैध कार्यों पर नपेंगे वन विभाग के अफसर, संजीव चतुर्वेदी करेंगे संरक्षित क्षेत्र में निर्माण की जांच

उत्तराखंड के संरक्षित वन क्षेत्रों में कथित अवैध निर्माण और पेड़ों के कटान का मामला दिल्ली व नैनीताल हाईकोर्ट में विचाराधीन है. अब कथित गड़बड़झाले की जांच आईएफएस संजीव चतुर्वेदी करने जा रहे हैं. ऐसे में वन विभाग के कई अधिकारियों के पसीने छूटने लगे हैं. पढ़िए ईटीवी भारत की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट...

sanjeev chaturvedi
संजीव चतुर्वेदी

By

Published : Nov 3, 2021, 8:58 PM IST

देहरादूनःउत्तराखंड वन विभाग में वन अधिकारियों के कथित गड़बड़झाले उनके लिए अब मुसीबत बन जाएंगे. महकमे के ईमानदार वन अधिकारी संजीव चतुर्वेदी (IFS Sanjeev Chaturvedi) अब उन सभी मामलों की जांच करने वाले हैं, जिसको लेकर न केवल एनटीसीए बल्कि, भारत सरकार का वन एवं पर्यावरण मंत्रालय अपनी टिप्पणी देते हुए दोषियों पर कार्रवाई करने तक की बात कह चुका है. खास बात ये है कि शासन के निर्देशों के बाद जांच अधिकारी संजीव चतुर्वेदी को 2 हफ्ते में अपनी रिपोर्ट पेश करने के लिए भी कहा गया है.

उत्तराखंड वन विभाग में इन दिनों हड़कंप मचा हुआ है. दरअसल, संरक्षित वन क्षेत्रों में कथित अवैध निर्माण और पेड़ों के कटान का मामला कोर्ट तक पहुंच गया है. दिल्ली हाईकोर्ट से लेकर नैनीताल हाईकोर्ट तक में ये मामला विचाराधीन है. उधर, वन विभाग को 8 नवंबर को नैनीताल हाईकोर्ट में अपना जवाब भी दाखिल करना है. बड़ी बात यह है कि एनटीसीए ने साइट इंस्पेक्शन रिपोर्ट राज्य सरकार को भेजते हुए दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति की है. इतना ही नहीं एक मामले में भारत सरकार के पर्यावरण मंत्रालय ने भी टिप्पणी करते हुए राज्य सरकार को उचित कार्रवाई के लिए कहा है.

ये भी पढ़ेंःसंजीव चतुर्वेदी केस: केस के ट्रांसफर को HC ने किया निरस्त, नैनीताल सर्किट बेंच में होगी सुनवाई

उत्तराखंड के संरक्षित क्षेत्र में कथित अवैध निर्माण का मामला पूर्व में प्रकाश में आया था, लेकिन वन विभाग ने इस मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया, लेकिन अब जब यह मामला कोर्ट पहुंचा है, उसके बाद वन विभाग के अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए हैं. कालागढ़ टाइगर रिजर्व प्रभाग के पाखरो वन विश्राम गृह और कालागढ़ वन विश्राम गृह के बीच अवैध निर्माण की रिपोर्ट दी गई है. इसके अलावा जलाशय निर्माण और पाखरो टाइगर सफारी के निर्माण में अवैध पेड़ काटे जाने से जुड़ी रिपोर्ट एनटीसीए की तरफ से दी गई है.

ये भी पढ़ेंःबिनसर वन्यजीव अभयारण्य अतिक्रमण मामले में HC में सुनवाई पूरी, शुक्रवार को आएगा फैसला

खास बात ये है कि एनटीसीए की तरफ से 22 अक्टूबर को शासन को पत्र लिखकर इस मामले में कार्रवाई के लिए कहा गया है. उधर, शासन की तरफ से 29 अक्टूबर को इस मामले में प्रमुख वन संरक्षक राजीव भरतरी को उचित कार्रवाई का निर्णय लेने के लिए अधिकृत किया गया है. जिसके बाद वन विभाग के मुखिया राजीव भरतरी ने कार्रवाई से पहले मामले की जांच किए जाने के लिए मुख्य वन संरक्षक संजीव चतुर्वेदी को इसका जांच अधिकारी बनाया है और इस मामले में 2 हफ्ते के भीतर अपनी रिपोर्ट पेश करने के लिए भी कहा है.

ये भी पढ़ेंःउल्लुओं के लिए 'कालरात्रि' से कम नहीं दीपावली, तंत्र-मंत्र के लिए दी जाती है बलि

बता दें कि इस पूरे मामले में निर्माण को लेकर जिन-जिन अधिकारियों ने मंजूरी दी है, वो सभी सवालों के घेरे में हैं. सीधे तौर पर स्थानीय डीएफओ और वन मुख्यालय में बैठे वाइल्ड लाइफ से जुड़े अधिकारी सवालों के घेरे में हैं. उधर खबर है कि इस मामले के साथ कुछ दूसरे मामले जोड़कर प्रमुख वन संरक्षक राजीव भरतरी को ही हटाए जाने की भी तैयारी की जा रही है.

जानकारी है कि इस पूरे मामले में राजीव भरतरी से न तो कोई परमिशन ली गई और न ही उनका कोई सीधा संबंधित मामले से रहा, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई करने के बजाय मामले का रुख बदलने की कोशिश की जा रही है. हालांकि, अब जांच के आदेश होने के बाद ईमानदार अधिकारी संजीव चतुर्वेदी की रिपोर्ट के आधार पर बड़े अधिकारियों पर भी कार्रवाई होती है या नहीं यह देखना दिलचस्प होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details