मसूरी:कोरोना वायरस को लेकर लोग अपने-अपने स्तर पर जागरूक अभियान चला रहे हैं. इसी कड़ी में जेम्स केमिस्ट द्वारा मसूरी व्यापार मंडल के सहयोग से क्षेत्र में करीब 350 दुकानदारों को सैनिटाइजर, मास्क और गलब्स वितरित किए गए. वहीं, सभी दुकानदारों को सोशल-डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा गया. साथ ही बिना मास्क पहने दुकान में आने वाले लोगों को सामान न देने की अपील की गई.
व्यापार मंडल महामंत्री जगजीत कुकरेजा ने बताया कि कोरोना काल में वे व्यापारियों के सहयोग से जागरूकता अभियान चला रहे हैं. पूर्व में भी कुछ व्यापारियों द्वारा दुकानदारों को सैनिटाइजर, मास्क और ग्लब्स वितरित किए गए.