उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड स्वास्थ्य महकमे में 'चिराग तले अंधेरा', कैसे देंगे कोरोना को मात ?

उत्तराखंड में लगातार कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की सख्या बढ़ती जा रही है. बावजूद इसके उत्तराखंड स्वास्थ्य निदेशालय में लापरवाही बरती जा रही है.

उत्तराखंड
उत्तराखंड

By

Published : Apr 9, 2020, 1:59 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना वायरस को लेकर देशभर की तरह उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग भी जागरूकता अभियान चला रहा है. आम लोगों को हाथ धोने से लेकर मास्क लगाने तक की सलाह दी जा रही है. लेकिन राज्य का स्वास्थ्य मुख्यालय है चिराग तले अंधेरा जैसे हालात में हैं, जहां कर्मचारियों और बाहर से आने वाले लोगों के लिए ही सैनिटाइजर की उपलब्धता नहीं की गई है. देखिए ईटीवी भारत की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट...

उत्तराखंड स्वास्थ्य महकमे में 'चिराग तले अंधेरा'.

उत्तराखंड का स्वास्थ्य मुख्यालय यूं तो प्रदेश में सैनेटाइजर और मास्क की मौजूदगी को बयां कर रहा है. लेकिन हकीकत में राज्य मुख्यालय पर ही सैनिटाइजर प्रयोग के काम को बेहद लापरवाही के साथ किया जा रहा है.

पढ़ें-कोरोना के खिलाफ ऋषिकेश एम्स का नया 'हथियार' इमरजेंसी में होगा इस्तेमाल

बता दें कि स्वास्थ्य मुख्यालय पर कई जगह सैनिटाइजर डिस्पेंसर लगाए गए हैं ताकि कर्मचारी कार्यालय में पहुंचते ही सैनिटाइजर का प्रयोग करें. साथ ही बाहर से आने वाले लोगों को भी इसकी उपलब्धता यहां से हो सके. हालांकि, इन सैनिटाइजर डिस्पेंसर बॉक्सों को लगा तो दिया गया है लेकिन इनमें सैनिटाइजर है ही नहीं. अलबत्ता, इनकी रिफिलिंग में बेहद लापरवाही देखने को मिल रही है.

ईटीवी भारत ने जब स्वास्थ्य मुख्यालय पर सैनिटाइजर डिस्पेंसर की हकीकत जाननी चाही तो देखा कि स्वास्थ्य महानिदेशक से लेकर आम लोगों तक के लिए लगाए गए सैनिटाइजर डिस्पेंसर खाली है और इसमें सैनिटाइजर ही नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details