उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून में सैनिटाइजेशन का 'महाअभियान', देखिये ग्राउंड रिपोर्ट - Dehradun Municipal Corporation

आज देहरादून के मुख्य बड़े बाजारों पलटन बाजार, सहारनपुर चौक, राजपुर रोड, जाखन, तिलक रोड आदि जगहों पर सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया.

sanitization-campaign-being-run-in-dehradun-city
देहरादून शहर में चलाया जा रहा सैनिटाइजेशन का 'महाअभियान'

By

Published : Jun 27, 2020, 5:06 PM IST

Updated : Jun 27, 2020, 6:17 PM IST

देहरादून:राजधानी में कोरोना संक्रमण को देखते हुए शहर को सप्ताह में 2 दिन बंद रखने का दौर जारी है. इसी कड़ी में देहरादून शहर को आज और कल बंद रखा जाएगा. साथ ही इन दो दिनों में शहर के कई इलाकों में छिड़काव कर सैनिटाइज किया जाएगा.

पिछले 3 हफ्तों से लगातार देहरादून शहर को शनिवार और रविवार को बंद रखा जा रहा है. इन्हीं 2 दिनों में शहर को पूरी तरह से सैनिटाइज किया जा रहा है. आज भी शहर के कई इलाकों में सैनिटाइजेशन का काम किया गया.

देहरादून शहर में चलाया जा रहा सैनिटाइजेशन का 'महाअभियान'

पढ़ें-अब नहीं होगी RTO से जुड़ी कोई भी समस्या, इस वेबसाइट पर ले सकते हैं अपॉइंटमेंट

आज देहरादून के मुख्य बड़े बाजारों पलटन बाजार, सहारनपुर चौक, राजपुर रोड, जाखन, तिलक रोड आदि जगहों पर सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया. देहरादून मेयर सुनील उनियाल 'गामा' ने बताया कि प्रदेश सरकार के दिशा-निर्देशों के तहत लगातार देहरादून शहर में कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने का काम किया जा रहा है.

पढ़ें-महंगाई को लेकर सड़क पर उतरी कांग्रेस, मानव श्रृंखला बनाकर सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

मेयर सुनील उनियाल 'गामा' ने बताया कि देहरादून नगर निगम सभी 100 वार्डों में सैनिटाइजेशन का काम कर रहा है. वहीं शहर के बड़े बाजारों में भी बड़े स्तर पर सैनिटाइजेशन की प्रकिया जारी है.

पढ़ें-अब नहीं होगी RTO से जुड़ी कोई भी समस्या, इस वेबसाइट पर ले सकते हैं अपॉइंटमेंट

बता दें उत्तराखंड सरकार के आदेश के बाद नगर निगम शनिवार और रविवार को शहर को सैनिटाइज कर रहा है. इस अभियान में निगम के 350 कर्मचारी लगे हैं. निगम ने अभियान को सफल बनाने के लिए पड़ोसी जिले सहारनपुर से 50 अतिरिक्त ट्रैक्टर व टैंकर भी मंगाए हैं. इसके अलावा यूपी से भी 100 हैंड स्प्रे मशीन मंगवाई गई है.

Last Updated : Jun 27, 2020, 6:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details