देहरादून: राष्ट्रीय सफाई मजदूर संघ के बैनर तले सफाई कर्मचारियों ने नगर अध्यक्ष के नेतृत्व में जोरदार प्रदर्शन किया. साथ ही हल्ला बोल के नारे लगाते हुए सफाई कर्मचारी यूनियन के चुनाव को लेकर नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा. वहीं नगर आयुक्त ने मौके पर पहुंच कर सफाई कर्मचारियों को बुधवार तक का समय दिया है. अगर बुधवार को चुनाव की तारीख निर्धारित नहीं होती है तो सफाई कर्मचारी यूनियन ने चेतावनी दी है कि वो कार्य बहिष्कार करने को मजबूर होंगे.
वहीं, नगर अध्यक्ष ने नगर आयुक्त पर आरोप लगाया कि चुनाव होने अनिवार्य हैं क्योंकि सफाई कर्मचारियों की पीड़ा कोई सुन नहीं रहा है. वर्तमान अध्यक्ष और सचिव सफाई कर्मचारियों के शोषण में लगे हुए हैं. जब रक्षक ही भक्षक बन रहा है तो कर्मचारी किसके पास जाएंगे. जिसके चलते चुनाव होने चाहिए. चुनाव के बाद सफाई कर्मचारियों की पीड़ा सुनने वाला तो होगा.