उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड के आंगनबाड़ी केंद्रों में मात्र 1 रुपए में मिलेगा सैनिटरी पैड

ग्रामीण इलाकों में महिलाओं और किशोरियों की पर्सनल हाइजीन को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार अब आंगनबाड़ी केंद्रों में मात्र 1 रुपये में सैनिटरी पैड बेचने जा रही है. 28 मई को राज्यपाल योजना का शुभारंभ करेंगी.

Dehradun
देहरादून

By

Published : May 24, 2021, 11:24 AM IST

देहरादूनः प्रदेश के ग्रामीण इलाकों की महिलाओं और किशोरियों की पर्सनल हाइजीन को ध्यान में रखते हुए अब आंगनबाड़ी केंद्रों से मात्र 1 रुपये में सैनिटरी पैड मिलेगा. राज्यमंत्री रेखा आर्य की ओर से बताया गया कि आगामी 28 मई को राज्यपाल बेबी रानी मौर्य इस योजना का शुभारंभ करेंगी.

बता दें कि प्रदेश के अनेक मैदानी और पहाड़ी इलाकों के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाली महिलाओं और किशोरियों में पर्सनल हाइजीन को लेकर आज भी जागरूकता का अभाव है. ऐसे में पर्सनल हाइजीन को लेकर महिलाओं को जागरूक करने के लिए राज्य सरकार आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के जरिए एक रुपए में सैनिटरी पैड उपलब्ध कराने की योजना लेकर आ रही है.

ये भी पढ़ेंः ऋषिकेश मेयर ने की सीएम से मुलाकात, व्यापारियों की पीड़ा रखी सामने

इसके तहत आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को कमीशन भी दिया जाएगा. राज्यमंत्री रेखा आर्य ने बताया कि 6 सैनिटरी पैड का एक पैकेट बेचने पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री को ₹1 का कमीशन दिया जाएगा. ऐसा इसलिए किया जा रहा है जिससे की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां भी इस योजना को आगे बढ़ाने में अपना पूरा सहयोग दें. वहीं इससे प्रदेश के ग्रामीण इलाकों की महिलाओं और किशोरियों की पर्सनल हाइजीन में भी सुधार होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details