देहरादून:पुलिस लाइन देहरादून में उत्तराखंड पुलिस वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्ष अलकनंदा अशोक सेनेटरी पैड मशीन लगाने का कार्यक्रम आयोजित किया. पुलिस लाइन में उपवा संस्था द्वारा महिला पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों के लिए सेनेटरी पैड मशीन का शुभारंभ किया गया है, जिसके द्वारा 5 रुपए में महिला पुलिस कर्मियों को सेनेटरी पैड उपलब्ध होगा.
कार्यक्रम में अलकनंदा अशोक ने बताया कि विभाग में ड्यूटीरत महिला पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को सेनेटरी पैड इसीलिए उपलब्ध कराया जा रहा है. क्योंकि महिला अधिकारी और कर्मचारी की ड्यूटी की व्यस्तता से दौरान अपने लिए सेनेटरी पैड नहीं खरीद पातीं या फिर वर्दी में होने के कारण सेनेटरी पैड लेते समय थोड़ा शर्म महसूस करती हैं.
पुलिस लाइन में लगाई गई सेनेटरी पैड मशीन पुलिस लाइन में लगाया जाएगा मेडिकल कैंप
अलकनंदा अशोक ने बताया कि महिला पुलिस अधिकरियों और कर्मचारियों का अपनी ड्यूटी और दैनिक दिनचर्या में व्यस्तता के कारण अपने स्वास्थ्य के प्रति ध्यान न रख पाने के कारण निकट भविष्य में पुलिस लाइन देहरादून में एक मेडिकल कैंप का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा पहले दिन महिला पुलिस कर्मियों का व दूसरे दिन पुलिस परिवार की महिलाओं का सर्वाइकल कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर, एनीमिया आदि बीमारियों का चिकित्सीय परीक्षण किया जाएगा.
पढ़ें- सीएम के दौरे पर कांग्रेसियों ने दिखाये काले झंडे, पूर्व विधायक मदन बिष्ट समेत कई कार्यकर्ता हिरासत में
इस मौके पर अलकनंदा अशोक ने कहा कि भविष्य में उत्तराखंड पुलिस के सभी 156 थानों, पीएसी व आईआरबी की सभी महिला बैरिकों में सेनेटरी पैड मशीन लगायी जानी है, इसके साथ ही जिन जनपदों में पुलिस मॉर्डन स्कूल नहीं है. उन जनपदों में पुलिस मॉर्डन स्कून खोला जाना प्रस्तावित है.