देहरादून: नगर निगम में मेयर सुनील उनियाल गामा ने सभी पार्षदों की बैठक बुलाकर निगम के 100 वार्डों में मोहल्ला स्वच्छता समितियां गठित करने की निर्देश दिए हैं. ये समितियां 1 जुलाई से इन वॉर्डों साफ सफाई का काम शुरू करेगी. समिति में सामान्य वार्ड के लिए 5 सफाई कर्मचारी जबकि, बड़े वार्ड के लिए 8 सफाई कर्मचारी दिए जाएंगे. साथ ही पार्षदों को मोहल्ला स्वच्छता समिति के नाम से खाता भी खुलवाना पड़ेगा. जिसमें हर महीने भुगतान की धनराशि जमा कराई जाएगी.
शनिवार को मेयर सुनील उनियाल गामा ने सभी पार्षदों के साथ वार्डों स्वच्छता को लेकर एक बैठक की. इस बैठक में सभी पार्षदों के वार्डों में सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने और मोहल्ला स्वच्छता समिति का गठन करने के निर्देश दिए गए. मेयर ने कहा कि पार्षद और दो अन्य लोगों के जरिए वार्ड के नाम से मोहल्ला स्वच्छता समिति का खाता खोला जाएगा. जिसमें हर महीने भुगतान की धनराशि जमा कराई जाएगी.