डोईवाला: जम्मू-कश्मीर के राजौरी सेक्टर में शहीद हुए संदीप थापा के शहादत की खबर के बाद देहरादून स्थित उनके घर मातम पसरा हुआ तो वहीं डोईवाली स्थित उनकी सुसराल वालों का भी रो-रोकर बुरा हाल है. संदीप थापा की पत्नी डोईवाला के दुधली गांव की रहने वाली है. इस खबर के बाद पूर गांव में मातम छाया हुआ है.
संदीप की शादी 6 साल पहले दुधली गांव निवासी निशा थापा से हुई थी. संदीप का 3 साल के बेटा भी है. निशा की बहन छाया थापा ने बताया की शनिवार दोपहर तक उन्हें कोई जानकारी नहीं थी कि संदीप शहीद हो गए है. शाम को उन्हें खबर मिली की संदीप जम्मू कश्मीर में पाकिस्तानी सेना की तरफ से हो रही भारी गोलाबारी में संदीप शहीद हो गए. तब से पूरे परिवार शोकाकुल है. छाया थापा ने बताया कि उनकी बहन निशा रक्षाबंधन का त्योहार पर घर पर आई थी.
पढ़ें-उत्तराखंड में बारिश बनी मुसीबत, अब तक 35 से ज्यादा लोगों ने गंवाई जान