उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

LoC पर उत्तराखंड के संदीप थापा शहीद, पाकिस्तान को भारतीय सेना का मुंहतोड़ जवाब - उत्तराखंड

एलओसी पर भीषण गोलाबारी जारी है. इस दौरान पाकिस्तान की नापाक हरकत का जवाब देते हुए उत्तराखंड के संदीप थापा शहीद हो गए.

उत्तराखंड का जवान शहीद.

By

Published : Aug 17, 2019, 1:56 PM IST

Updated : Aug 17, 2019, 5:25 PM IST

देहरादून:जम्मू-कश्मीर में राजोरी जिले में शनिवार सुबह पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया. इस दौरान पाकिस्तानी सेना की ओर से गोलाबारी की गई. पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देते हुए भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया. फिलहाल अभी भी एलओसी पर रुक-रुककर गोलाबारी जारी है.

जानकारी के मुताबिक सुबह 6.30 बजे राजोरी जिले के नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी की गई. इस दौरान भारतीय सेना के जवान संदीप थापा (35) शहीद हो गए. संदीप देहरादून के गढ़ीकैंट इलाके के रहने वाले थे. फिलहाल एलओसी पर सीजफायर उल्लंघन जारी है. सेना के प्रवक्ता के मुताबिक भारतीय सेना पाकिस्तान की इस नापाक हरकत का मुंहतोड़ जवाब दे रही है.

ये भी पढ़े:कश्मीर मुद्दा : UNSC में भारत का दो टूक जवाब, कहा- ये हमारा आंतरिक मुद्दा

आपको बता दें कि लगातार पाकिस्तान आतंकियों को घुसपैठ कराने के लिए सीमा पर फायरिंग कर रहा है. साथ ही आतंकियों को कवर फायर दे रहा है.

वहीं, सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया कि 'सीमा पर पाकिस्तान की गोलीबारी में उत्तराखंड के सपूत संदीप थापा देश के लिए कुर्बान हुए हैं. मैं लांस नायक थापा की शहादत को कोटि कोटि नमन करता हूं. उनके परिजनों को सांत्वना प्रदान करने की प्रार्थना करते हुए, विश्वास दिलाता हूं हम सब हर समय शहीद के परिजनों के साथ खड़े रहेंगे.'

Last Updated : Aug 17, 2019, 5:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details