उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून में सविंदा कर्मी की करंट लगने से मौत - Death of a volunteer due to electric shock

देहरादून में एक सविंदा कर्मी की करंट लगने से मौत हो गई.

samvida-worker-dies-due-to-electric-shock-in-dehradun
देहरादून में सविंदा कर्मी की करंट लगने से मौत

By

Published : Mar 8, 2021, 7:02 PM IST

Updated : Mar 8, 2021, 7:38 PM IST

देहरादून: थाना राजपुर क्षेत्र के अंतर्गत सहस्त्रधारा हेलीपैड के पास संविदा कर्मी की करंट लगने से मौत हो गई. मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने संविदा कर्मी को पोल से नीचे उतारकर अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल पुलिस घटना में आवश्यक कार्रवाई करने में जुट गई है.

देहरादून में सविंदा कर्मी की करंट लगने से मौत

बताया जा रहा है कि 40 वर्षीय ऋषि पाल देहरादून में बिजली विभाग में संविदा पर नियुक्त था. सोमवार की दोपहर वह सहस्त्रधारा हेलीपैड के पास बिजली के पोल पर लाइन ठीक करने के लिए चढ़ा था. इसी दौरान उसे करंट लग गया. जिससे वह बुरी तरह से झुलस गया. करंट लगने से वह बिजली के पोल पर तारों के बीच फंस गया. अन्य कर्मचारियों ने आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी.

पढे़ं-सीमा की सुरक्षा में मुस्तैद ये बहादुर बेटियां...देश की हिफाजत का लाजवाब जज्बा

सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आसपास के लोगों की मदद से ऋषिपाल को पोल से नीचे उतारा. जिसके बाद उसे प्राइवेट वाहन द्वारा कोरोनेशन अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.थाना राजपुर प्रभारी राकेश शाह ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है. साथ ही घटना में आवश्यक कार्रवाई करते हुए जांच की जा रही है.

Last Updated : Mar 8, 2021, 7:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details