देहरादून: थाना राजपुर क्षेत्र के अंतर्गत सहस्त्रधारा हेलीपैड के पास संविदा कर्मी की करंट लगने से मौत हो गई. मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने संविदा कर्मी को पोल से नीचे उतारकर अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल पुलिस घटना में आवश्यक कार्रवाई करने में जुट गई है.
बताया जा रहा है कि 40 वर्षीय ऋषि पाल देहरादून में बिजली विभाग में संविदा पर नियुक्त था. सोमवार की दोपहर वह सहस्त्रधारा हेलीपैड के पास बिजली के पोल पर लाइन ठीक करने के लिए चढ़ा था. इसी दौरान उसे करंट लग गया. जिससे वह बुरी तरह से झुलस गया. करंट लगने से वह बिजली के पोल पर तारों के बीच फंस गया. अन्य कर्मचारियों ने आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी.