देहरादून: चीन और भारतीय सैनिकों के बीच लद्दाख की घाटी में कुछ दिनों पहले हुई झड़प के बाद देशभर में 'बॉयकॉट चाइनीज प्रोडक्ट्स' का नारा बुलंद हो गया है. ऐसे में चाइनीज प्रोडक्ट के खिलाफ देश में शुरू हुए इस अभियान के बीच आज ईटीवी भारत आपको कुछ ऐसे क्रिएटिव आर्टिस्ट से मिलवाने जा रहा है, जिन्होंने 'संपूर्ण स्वदेशी' नाम का एक समूह तैयार किया है. ये समूह घर पर ही प्लास्टिक बोतल और डिब्बों से तमाम तरह के खूबसूरत डेकोरेटिव आइटम्स तैयार करता है. इसके अलावा ये समूह राजधानी देहरादून में पीएम मोदी के वोकल फॉर लोकल के नारे को भी बुलंद कर रहा है.
राजधानी देहरादून की रहने वाली ममता जैन पेशे से एक टीचर और समाजसेवी हैं. उन्होंने 'संपूर्ण स्वदेशी' समूह की शुरुआत साल 2019 की दीपावली से कुछ दिन पहले की थी. उस वक्त उन्होंने अपने कुछ छात्रों के साथ मिलकर 'संपूर्ण स्वदेशी' समूह को शुरू किया था.जिसका मुख्य उद्देश्य गौशालाओं को आर्थिक मदद पहुंचाना था.लेकिन अब वे चाहती हैं कि बस्तियों में रहने वाले गरीब तबके के लोग भी उनके साथ जुड़े. वे उन्हें प्लास्टिक के डिब्बों और बोतलों से खूबसूरत डेकोरेटिव आइटम्स, हेयर पिंस तैयार करने की कला सिखाकर आत्मनिर्भर बनाने की कोशिश करना चाहती हैं.
पढ़ें-उत्तराखंड: देवभूमि है योगभूमि, जानिए तपस्वियों का कनेक्शन
ममता बताती हैं की लॉकडाउन के समय उनके समूह ने प्लास्टिक बोतल और डिब्बों से तरह-तरह के डेकोरेटिव आइटम जैसे लैंप, फूलों का गुलदस्ता, पेन स्टैंड इत्यादि तैयार कर लिए हैं. इसके लिए उन्होंने अपने इलाके के कुछ कबाड़ियों से प्लास्टिक बोतलें खरीदी. जिससे कबाड़ से प्लास्टिक बोतलेंं चुनने वाले कबाड़ियों को भी थोड़ी बहुत आर्थिक मदद मिली.