मसूरी: कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच जिला प्रशासन अलर्ट है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोरोना पॉजिटिव महिला और उसके बेटे के संपर्क में आए लोगों की सैंपलिंग कराई है. जिसकी रिपोर्ट 2 दिनों में आने की संभावना है.
मसूरी के डॉ आलोक जैन के मुताबिक पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए लोगों की सैंपलिंग हुई है. इससे घबराने की जरूरत नहीं है. कोरोना वायरस कम प्रतिरोधक क्षमता वाले लोगों पर ज्यादा हावी होता है. ऐसे में बुजुर्ग, बच्चे और शुगर के मरीजों को सावधान रहने की जरूरत है.