उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जहरीली शराब मामला: देसी ठेकों से लिए जा रहे सैंपल, कई जगह बिक्री पर लगी रोक

इस घटना के बाद पुलिस और प्रशासन के सभी आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए थे. वहीं, डीएम ने भी इस मामले में मजिस्ट्रेट के जांच के आदेश दे दिए है.

जहरीली शराब मामला

By

Published : Sep 20, 2019, 9:14 PM IST

Updated : Sep 21, 2019, 3:45 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में एक बार फिर जहरीली शराब की वजह से 6 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 3 लोगों की हालात नाजुक बताई जा रही है. जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस और जिला प्रशासन के साथ आबकारी विभाग ने भी अपने स्तर पर मामले की जांच शुरू कर दी है. बताजा जा रहा है कि शराब देसी शराब ठेके से बेची गई थी.

मौके पर पहुंचे जिला आबकारी अधिकारी मनोज उपाध्याय ने बताया कि सभी ठेकों से शराब के सैंपल लिए जा रहे है. इसी के साथ जिस इलाके में ये घटना हुई है. उसे आसपास मौजूद सभी ठेकों पर शराब की बिक्री बंद कर दी गई है. मामले में व्यापक जांच के आदेश भी कर दिए हैं.

जहरीली शराब मामले में देसी ठेकों से लिए जा रहे सैंपल.

पढ़ें- देहरादून: जहरीली शराब पीने से 6 लोगों की मौत, 3 की हालत नाजुक

वहीं, इलाके में अवैध शराब के करोबार को लेकर जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है. उसके बात कुछ कहा जा सकता है. आबकारी अधिकारी के मुताबिक जिस भी इलाके से इस तरह की शिकायतें आती है, वहा चेकिंग की जाती है. जिन से ठेके से ये शराब बेचने की शिकायत आई है, उन्हें तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है. इस मामले में जैसी ही रिपोर्ट आएगी, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

प़ढ़ें- जहरीली शराब मामला: DM ने दिये मजिस्ट्रियल जांच के आदेश, जिलेभर में धरपकड़ शुरू

42 मौतों के बाद भी नहीं जागा प्रशासन
इसी साल फरवरी के महीने में हरिद्वार जिले के बाल्लुपुर गांव से हुई जहरीली शराब की बिक्री ने पूरे क्षेत्र में कहर बरपाया था. इस जहरीली शराब की वजह से उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में 47 और उत्तरप्रदेश को मिलाकर करीब डेढ़ सौ लोगों की जान गई थी. इस हादसे से भी सबक नहीं लिया गया और प्रदेश में आज भी अवैध शराब का गोरखधंधा जोरों पर है.

Last Updated : Sep 21, 2019, 3:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details