देहरादून: स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में विभिन्न अस्पतालों से कोरोना के संदिग्ध मरीजों के 57 सैंपल जांच के लिए लैब भेजे गए हैं, जबकि आज 6 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. जिसमें एक हरिद्वार से और पांच नैनीताल जिले के मरीज हैं. जिसके बाद राज्य में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 22 हो गई है.
वहीं आज 53 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से अब तक कुल 882 मरीजों के सैंपल जांच के लिए लैब भेजे जा चुके हैं, जिसमें से अब तक 724 मरीज नेगेटिव आए हैं. आज अल्मोड़ा से दो, चमोली जिले से एक, देहरादून से 16, पौड़ी जिले से 18, उधम सिंह नगर जिले से 5 और उत्तरकाशी जिले से 5 कोरोना संदिग्ध मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं.