देहरादून:पटेलनगर थाना पुलिस ने पिछले दिनों क्षेत्र के भुड्डी गांव में नकली नकली घी, पनीर और मावा बनाने वाली फैक्ट्री पकड़ी थी. अब इस मामले में पुलिस की कार्रवाई को बल मिला है. नकली दूध से बने सभी खाद्य पदार्थों के सैंपल रुद्रपुर लैब में फेल साबित हुए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक सेहत के लिए हानिकारक पाए गए हैं. जिसके बाद पुलिस महानिदेशक का कहना है कि समाज में ऐसे लोगों के लिए कोई जगह नहीं है. मामले की गंभीरता को देखते हुए खाद्य सामग्रियों में मिलावट और नकली पदार्थों की बिक्री को रोकने की दिशा में पहली बार 1 अक्टूबर से लेकर 31 अक्टूबर तक अभियान शुरू कर दिया है.
बता दें, 3 सितंबर को देहरादून एसपी सिटी श्वेता चौबे ने भारी पुलिस बल के साथ थाना पटेलनगर क्षेत्र के शिमला बाईपास रोड भुड्डी गांव के पास नकली दूध पनीर, मावा फैक्ट्री में छापेमारी की थी. जहां भारी मात्रा में जहरीला दूध बनाने का कच्चा माल, यूरिया डिटर्जेंट केमिकल बरामद हुआ था. इस मामले में पुलिस ने फैक्ट्री संचालक समेत 5 लोगों को जेल भेजा जा चुका है. आरोपियों के खिलाफ आजीवन कारावास जैसी गंभीर धाराएं होने के चलते अभी तक आरोपियों की जमानत तक नहीं हो पाई है. वहीं, रुद्रपुर लैब से सैंपल रिपोर्ट आने के बाद अब पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने में जुट गई है.