उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Sambhar Died in Doiwala: डोईवाला में सांभर की मौत, अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज - डोईवाला वन विभाग

देहरादून के डोईवाला में मोथरोवाला बायपास पर एक सांभर की किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई. जिसकी सूचना मिलने पर डोईवाला वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची और मृत सांभर को कब्जे में लेकर मामला दर्ज किया.

sambhar died in doiwala
डोईवाला में सांभर की मौत

By

Published : Mar 6, 2023, 1:17 PM IST

डोईवाला: कल शाम डोईवाला मोथरोवाला बायपास रोड पर झड़ोंद गांव के नजदीक सड़क दुर्घटना में एक सांभर की मौत हो गई. सांभर के मृत होने की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. मृत पड़े सांभर को वन विभाग की टीम उठाकर वन रेंज कार्यालय लच्छीवाला लेकर आई. वन विभाग की टीम ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. इस तरह की घटनाएं वन के समीपस्थ क्षेत्रों में या सड़कों पर आए दिन होती रहती हैं.

सूचना मिलने पर तत्काल पहुंची वन विभाग की टीम:सांभर के मृत पड़े होने की सूचना मिलने पर डोईवाला वन विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया. उसके बाद सांभर के शव को उठाकर फाॅरेस्ट चौकी लेकर आये. फिलहाल घटना से संबंधित सभी पहलुओं पर जांच पड़ताल की जा रही है.

अज्ञात वाहन से हुई मौत: वन रेंज अधिकारी लच्छीवाला घनानंद उनियाल ने बताया कि, "कल शाम झड़ोंद गांव के पास एक मृत सांभर के पड़े होने की सूचना मिली. मौके पर वन विभाग की टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया सांभर की मौत अज्ञात वाहन की चपेट में आने से प्रतीत हो रही है. मृत पाए गए सांभर के सभी अंग सुरक्षित हैं. सभी अंगों को कब्जे में ले लिया गया है. वहीं सांभर का पोस्टमार्टम करवाकर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है."
यह भी पढें: Leopard Terror: कुत्ते को निवाला बनाने आया गुलदार बाथरूम में कैद, फिर हुआ हैरान कर देने वाला वाक्या

रेंज अधिकारी घनानंद उनियाल ने बताया कि मृत सांभर के अंगों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है. मौत के कारणों का सही पता जांच रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा. वहीं दूसरी ओर सीसीटीवी कैमरे भी देखे जा रहे हैं. इसके साथ ही आसपास के लोगों से पूछताछ भी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details