उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बीजेपी-कांग्रेस को टक्कर देने के लिए सपा तैयार, चलाएगी सदस्यता अभियान - सपा सदस्यता अभियान

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में समाजवादी पार्टी ने बीजेपी और कांग्रेस से मुकाबले के लिए अभी से ही तैयारियों में जुट गई है. सपा ने संकल्प पुस्तिका जारी कर 50 हजार परिवारों तक बांटने का लक्ष्य रखा है. साथ ही सदस्यता अभियान चलाने का ऐलान भी किया है.

samajwadi party
समाजवादी पार्टी

By

Published : Jul 1, 2021, 8:37 PM IST

देहरादूनःआगामी विधानसभा चुनाव-2022 के मद्देनजर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) चुनावी मोड में आ गई है. सपा ने प्रदेश के 50 हजार परिवार को जोड़ने का लक्ष्य भी रखा है. इसके अलावा सपा प्रदेश में सदस्यता अभियान भी चलाएगी. वहीं, राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के जन्मदिन के मौके पर संकल्प पुस्तिका भी जारी की.

समाजवादी पार्टीके कार्यकर्ताओं ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) का 48वां जन्मदिन प्रदेश कार्यालय में सादगी से मनाया. उनके जन्मदिन के उपलक्ष्य में समाजवादी पार्टी उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सत्यनारायण सचान ने संकल्प पुस्तिका जारी की.

ये भी पढ़ेंःतीरथ Vs कोठियाल का सियासी दंगल, जानें उत्तराखंड की सत्ता से गंगोत्री सीट का दिलचस्प संयोग

सपा 50 हजार परिवारों तक पहुंचाएगी संकल्प पत्र

इस पुस्तिका में पार्टी का संकल्प दोहराया गया है. जिसमें बताया गया है कि पार्टी का संकल्प समृद्धशाली स्वावलंबी और समतामूलक सिद्धांतों पर आधारित हो. इस दौरान डॉ. सचान ने बताया कि यह संकल्प पत्र सपा कार्यकर्ता 50 हजार परिवारों तक पहुंचाएंगे. उन परिवारों के मोबाइल नंबर एकत्रित करते हुए प्रदेश कार्यालय में जमा कराएंगे.

उत्तराखंड में सपा चलाएगी सदस्यता अभियान

वहीं, समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव डॉ. राकेश पाठक की मानें तो यह अभियान 31 जुलाई तक चलेगा. इस दौरान समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता 50,000 परिवारों से मिलकर डाटा बैंक तैयार करते हुए फीडबैक लेंगे. उन्होंने बताया कि एक अगस्त के बाद पार्टी कार्यकर्ता समूचे उत्तराखंड में सदस्यता अभियान चलाने जा रहे हैं.

ये भी पढ़ेंःसियासी संकट पर बोले पूर्व CEC वीएस संपत, विस चुनाव से पहले उपचुनाव कराने में कोई दिक्कत नहीं

गौर हो कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्मदिन सभी कार्यकर्ता संकल्प दिवस के रूप में मना रहे हैं. इस दौरान प्रदेश की समाजवादी पार्टी ने एक संकल्प पुस्तिका जारी की है. इसके अलावा सपा अब आगामी चुनाव की तैयारियों में भी जुट गई है.

उत्तराखंड में 2022 में होने हैं विधानसभा चुनाव

बता दें कि उत्तराखंड में आगामी 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं. जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे सियासी गलियारों में बैठकों का दौर भी शुरू हो गया है. इसके अलावा चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की जा रही है. आम आदमी पार्टी ने जहां अजय कोठियाल को गंगोत्री विधानसभा सीट से उपचुनाव लड़ाने का ऐलान कर सियासी पारा चढ़ा दिया है. वहीं, कांग्रेस और बीजेपी भी समीकरण साधने में जुटे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details