उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

समाजवादी पार्टी ने हरिद्वार जिला कार्यकारिणी को तत्काल प्रभाव से किया भंग - डॉ सत्यनारायण सचान ने हरिद्वार जिला कार्यकारिणी और रुड़की महानगर कार्यकारिणी

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ सत्यनारायण सचान ने हरिद्वार जिला कार्यकारिणी और रुड़की महानगर कार्यकारिणी को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है.

हरिद्वार जिला कार्यकारिणी को तत्काल प्रभाव से किया भंग
हरिद्वार जिला कार्यकारिणी को तत्काल प्रभाव से किया भंग

By

Published : Aug 7, 2021, 7:30 PM IST

देहरादून: समाजवादी पार्टी ने हरिद्वार जिला इकाई को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है. इसके साथ ही रुड़की महानगर कार्यकारिणी को भी तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है. साथ ही विधानसभा चुनाव को देखत हुए पार्टी ने हरिद्वार और देहरादून के जिला संगठन में फेरबदल करने का निर्णय लिया है.

शनिवार को समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ सत्यनारायण सचान ने हरिद्वार की जिला कार्यकारिणी तथा रुड़की महानगर कार्यकारिणी को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है. उन्होंने बताया कि रविवार को प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की जाएगी और इस बैठक में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी, सपा यूपी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल और पूर्व कैबिनेट मंत्री बलवंत सिंह भाग लेंगे.

पढ़ें: मिशन 2022 के लिए सपा ने कसी कमर, संगठन की कार्यकारिणी का किया विस्तार

इसके साथ ही रविवार को ही हरिद्वार जिले के कई प्रमुख नेता पार्टी में शामिल होने जा रहे हैं, इस दौरान हरिद्वार जिले के संगठन के पुनर्गठन की घोषणा भी की जाएगी. इसके साथ ही पार्टी नेता विधानसभा चुनाव-2022 की तैयारियों पर भी चर्चा करेंगे.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details