देहरादून: समाजवादी पार्टी ने हरिद्वार जिला इकाई को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है. इसके साथ ही रुड़की महानगर कार्यकारिणी को भी तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है. साथ ही विधानसभा चुनाव को देखत हुए पार्टी ने हरिद्वार और देहरादून के जिला संगठन में फेरबदल करने का निर्णय लिया है.
शनिवार को समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ सत्यनारायण सचान ने हरिद्वार की जिला कार्यकारिणी तथा रुड़की महानगर कार्यकारिणी को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है. उन्होंने बताया कि रविवार को प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की जाएगी और इस बैठक में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी, सपा यूपी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल और पूर्व कैबिनेट मंत्री बलवंत सिंह भाग लेंगे.