देहरादून:राजधानी में अश्लील वीडियो दिखाकर नाबालिग के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है. छोटे भाई को बाल कटवाने लेकर गई नाबालिग को सैलून मालिक ने अश्लील वीडियो दिखाकर उसके साथ छेड़खानी की. उसके बाद जब परिजनों ने दुकान पर जाकर विरोध किया, तो सैलून मालिक ने अपने भाइयों के साथ मिलकर परिजनों के साथ मारपीट कर उन्हें जान से मारने की धमकी दी. पिता की तहरीर पर पुलिस ने सैलून मालिक सहित चार भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए सैलून मालिक को गिरफ्तार किया है.
बता दें कि, 12 मार्च को नाबालिग के पिता ने शिकायत दर्ज कराई कि 11 मार्च को वह अपनी बेटी (10) और बेटे को पास के सैलून में बेटे के बाल कटवाने लेकर गया. कुछ देर बाद वह अपनी बेटी और बेटे को सैलून में छोड़ कर घर वापस आ गया. इसी दौरान सैलून मालिक दिलशाद ने नाबालिग बेटी को अश्लील वीडियो दिखाया और उसके साथ छेड़खानी की. नाबालिग बेटी ने घर पर आकर अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी. जब परिजनो ने दुकान पर जाकर इसका विरोध किया, तो दिलशाद ने अपने चार भाइयों के साथ मिलकर उनके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी. पीड़ित की तहरीर के आधार पर सैलून मालिक दिलशाद सहित उसके चार भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था.