उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: रिश्वतखोर सेल्स टैक्स अधिकारी सहित दो लोगों को न्यायिक हिरासत में भेजा जेल - Vigilance court sent to jail

रिश्वत लेने के आरोप में फंसे प्रदेश के सेल्स टैक्स अधिकारी सहित उनके सहयोगी को विजिलेंस कोर्ट ने जेल भेज दिया है.

Dehradun
सेल्स टैक्स अधिकारी सहित दो लोगों को विजिलेंस कोर्ट ने भेजा जेल

By

Published : Mar 4, 2020, 4:57 PM IST

देहरादून:राजधानी की आशारोड़ी चेक पोस्ट में मालवाहक वाहनों से रिश्वत लेने के आरोप में विजिलेंस टीम की गिरफ्त में आए सेल्स टैक्स अधिकारी सहित उनके सहयोगी को बुधवार देहरादून विजिलेंस कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उन्हें कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. वहीं, इस मामले में बीते दिनों मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पोर्टल पर पीड़ित व्यापारी ने शिकायत की थी. जिसके बाद विजिलेंस टीम ने जांच पड़ताल के बाद सबूतों आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

आरोपियों को विजिलेंस कोर्ट ने भेजा जेल.

विजिलेंस टीम के मुताबिक, भ्रष्टाचार के आरोप में ट्रैप किए गए सेल टेक्स अधिकारी अनिल कुमार पर आरोप है कि उनके द्वारा हरियाणा के ट्रांसपोर्ट कारोबारी विनोद कुमार अग्रवाल के माल भरे ट्रक को देहरादून आशा रोड़ी चेकपोस्ट से छोड़ने के एवज में ₹29,500 की नगद धनराशि बैंक खातों के माध्यम से ली गई. मामले में पीड़ित व्यापारी ने उत्तराखंड मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पोर्टल द्वारा अपनी शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद विजिलेंस टीम ने साक्ष्य व सबूतों के आधार पर सेल टैक्स अधिकारी व उसके सहयोगी को मेरठ से मंगलवार को गिरफ्तार किया था.

ये भी पढ़ें:दो विभाग एक अधिकारी पर हो रहे मेहरबान, ऊंची पहुंच के सामने बौने सभी कायदे-कानून

जानकारी के मुताबिक, देहरादून के आशारोड़ी चेक पोस्ट में राज्य सेल टेक्स अधिकारी अनिल कुमार लम्बे समय से सचल दल इकाई -A तैनात थे. जिनके द्वारा बाहरी राज्यों से आने वाले मालवाहक वाहनों को शहर में प्रवेश करने के चलते रिश्वत देने का मामला मुख्यमंत्री पोर्टल के शिकायत के द्वारा सामने आया था. इतना ही नहीं आरोप है कि भ्रष्टाचार ललित सेल टैक्स अधिकारी अनिल कुमार के सहयोगी अजय कुमार है. जिसके साथ मिलकर उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों से आने वाले मालवाहक वाहनों को निशाना बनाकर अवैध धन राशि वसूली की जाती थी. इसी दौरान बीते दिन उड़ी चप्पू से माल भरे ट्रक को छोड़ने के एवज में ₹29,500 की रिश्वत अपने सहयोगी की मदद से सेल टैक्स अधिकारी ने अपने बैंक खातों के माध्यम से ली थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details