देहरादून:राजधानी की आशारोड़ी चेक पोस्ट में मालवाहक वाहनों से रिश्वत लेने के आरोप में विजिलेंस टीम की गिरफ्त में आए सेल्स टैक्स अधिकारी सहित उनके सहयोगी को बुधवार देहरादून विजिलेंस कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उन्हें कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. वहीं, इस मामले में बीते दिनों मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पोर्टल पर पीड़ित व्यापारी ने शिकायत की थी. जिसके बाद विजिलेंस टीम ने जांच पड़ताल के बाद सबूतों आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
विजिलेंस टीम के मुताबिक, भ्रष्टाचार के आरोप में ट्रैप किए गए सेल टेक्स अधिकारी अनिल कुमार पर आरोप है कि उनके द्वारा हरियाणा के ट्रांसपोर्ट कारोबारी विनोद कुमार अग्रवाल के माल भरे ट्रक को देहरादून आशा रोड़ी चेकपोस्ट से छोड़ने के एवज में ₹29,500 की नगद धनराशि बैंक खातों के माध्यम से ली गई. मामले में पीड़ित व्यापारी ने उत्तराखंड मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पोर्टल द्वारा अपनी शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद विजिलेंस टीम ने साक्ष्य व सबूतों के आधार पर सेल टैक्स अधिकारी व उसके सहयोगी को मेरठ से मंगलवार को गिरफ्तार किया था.