उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

समग्र शिक्षा अभियान से जुड़े 15 हजार शिक्षकों का वेतन जारी - samagra shiksha campaign updates

प्रदेश में समग्र शिक्षा अभियान से जुड़े 15 हजार शिक्षकों को वेतन दिए जाने को लेकर उत्तराखंड शासन ने धनराशि जारी कर दी है.

samagra shiksha campaign news
शिक्षकों का वेतन जारी.

By

Published : Nov 18, 2020, 2:48 PM IST

देहरादून:राज्य में समग्र शिक्षा अभियान से जुड़े 15 हजार शिक्षकों को वेतन दिए जाने को लेकर उत्तराखंड शासन ने 303.94 करोड़ रुपये की धनराशि जारी कर दी है. हालांकि इन शिक्षकों को पिछले 2 महीने से वेतन नहीं मिल पाया था. जिसके चलते समग्र शिक्षा अभियान से जुड़े शिक्षक लगातार वेतन की मांग कर रहे थे. शिक्षकों की मांग को देखते हुए शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है. ऐसे में इन शिक्षकों को जल्द ही वेतन मिल जाएगा.

दीपावली त्योहार को देखते हुए प्रदेश के तमाम वर्ग के शिक्षकों के लिए उत्तराखंड राज्य सरकार ने बजट जारी कर दिया था. लेकिन प्रदेश के भीतर समग्र शिक्षा अभियान से जुड़े बेसिक, जूनियर हाई स्कूल और माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों को पिछले 2 महीने से वेतन नहीं मिल पाया था. ऐसे में यह शिक्षक दीपावली त्योहार से पहले ही वेतन की मांग कर रहे थे. लेकिन केंद्र सरकार की ओर से इस बार देरी हो गई थी, इसलिए शिक्षकों के वेतन में देरी हो गई.

यह भी पढे़ं-आज है त्रिवेंद्र मंत्रिमंडल की बैठक, कई अहम प्रस्तावों पर लगेगी मुहर

वहीं शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा के तहत केंद्र पोषित समग्र शिक्षा योजना के विभिन्न मदों में आवश्यक व्यय भुगतान के लिए 303.94 करोड़ रुपये की धनराशि जारी की गई है. इस धनराशि से ना सिर्फ समग्र शिक्षा अभियान से जुड़े शिक्षकों को वेतन का भुगतान किया जाएगा, बल्कि योजना के विभिन्न कार्यों के लिए भी यह बजट खर्च किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details