ऋषिकेश: लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र अंतर्गत गरुड़ चट्टी मंदिर से कुछ दूरी पर संचालित हो रहे शराब के ठेके का संतों ने विरोध करना शुरू कर दिया है. साधु संत शराब का ठेका बंद कराने की मांग को लेकर नीलकंठ मोटर मार्ग पर पहुंचे. संतों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया और धरना देते हुए सड़क पर जाम लगा दिया. पुलिस और प्रशासन ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम को खुलवाया और कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.
लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र अंतर्गत गरुड़ चट्टी मंदिर के पास लंबे समय से संचालित हो रहे शराब के ठेके का विरोध वैसे तो ग्रामीण लंबे समय से कर रहे हैं और धरना प्रदर्शन भी कर चुके हैं. बावजूद इसके अभी तक शराब का ठेका बंद नहीं हुआ है. अब शराब के ठेके के खिलाफ संत समाज भी सड़कों पर उतर गया है. संत समाज ने मंदिर से कुछ दूरी पर शराब का ठेका संचालित होने पर अपनी नाराजगी जताई है.
ठेका बंद कराने की मांग को लेकर संत खुद शराब के ठेके के पास पहुंचे. इधर, धरना प्रदर्शन की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. इस दौरान एक पुलिसकर्मी ने संतों में शामिल एक युवक को धक्का दे दिया, जिससे संत समाज नाराज हो गया. मौके पर संतों ने बीच सड़क में बैठकर धरना देते हुए जाम लगा दिया. जिसकी वजह से सड़क पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लगी गई.