ऋषिकेश: कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के बाद देशभर में लोग दीया और मोमबत्ती जलाकर एकजुटता दिखाया है. वहीं, परमार्थ निकेतन में स्वामी चिदानन्द सरस्वती के सानिध्य सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए साधु-संतों ने दीप प्रज्जवलित कर कोरोना के कर्मवारों के प्रति अपनी संवेदना जाहिर की है.
परमार्थ निकेतन ने मनाई 'दिवाली'. ये भी पढ़ें:9PM,9 MINUTE: कोरोना कर्मवीरों के लिए राज्यपाल ने जलाया दीपक, जताया आभार
जैसे ही घड़ी की सुई ने 9 बजाया, कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक पूरे देश ने 9 मिनट तक दिवाली मनाई. इस दौरान परमार्थ आश्रम की सभी लाइटों को बंद कर परमार्थ परिवार के सभी सदस्यों ने आश्रम में दीप प्रज्जवलित किया. इसके साथ ही वैदिक मंत्रों के उच्चारण के साथ एकजुटता का परिचय देते हुये ’तमसो मा ज्योर्तिगमय’ का संदेश दिया.
इस मौके पर स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा कि कोरोना वायरस की जंग को जीतने के लिये हमें तीन प्रकार से तैयार होना होगा. शारीरिक रूप से, दूसरा मानसिक तौर और तीसरा आध्यात्मिक रूप से मजबूत होना पड़ेगा.