ऋषिकेश:'पढ़ेगा इंडिया तो बढ़ेगा इंडिया' नारा तो सरकार दे रही है लेकिन राज्य के दूरस्थ पहाड़ी इलाकों में शिक्षा का क्या हाल है, यह किसी से छिपा नहीं है. तमाम राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में संसाधनों की कमी की वजह से नौनिहाल अपना भविष्य नहीं संवार पा रहे हैं. ऐसे में एक संत ने नरेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र के चमेली प्राथमिक विद्यालय के नौनिहालों की शिक्षा बेहतर करने के लिए लाखों की कीमत के चार कंप्यूटर उपलब्ध कराए हैं. कंप्यूटर मिलने के बाद जहां विद्यालय के अध्यापक खुश हैं वहीं, नौनिहालों में भी कंप्यूटर सीखने को लेकर एक उत्साह देखने को मिल रहा है.
इस मौके पर चमेली की ग्राम प्रधान मंजू देवी ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय में पहली बार नौनिहालों ने कंप्यूटर देखे हैं. इससे उनमें पढ़ाई को लेकर एक अलग सा उत्साह देखने को मिल रहा है. यह सब संत श्री मां ज्ञानसुवीरा की वजह से संभव हो पाया है. प्राथमिक विद्यालय में अन्य कई चीजों की भी जरूरत है. मां ज्ञानसुवीरा ने कमियों को दूर करने का भरोसा दिया है.