उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

संत मां ज्ञानसुवीरा ने प्राथमिक विद्यालय चमेली को दान किए चार कंप्यूटर, बच्चों में खुशी का माहौल - Sant Maa Gyansuvira

नरेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र के चमेली प्राथमिक विद्यालय को संत श्री मां ज्ञानसुवीरा ने लाखों की कीमत के चार कंप्यूटर उपलब्ध कराए हैं. साथ ही भविष्य में अन्य मदद का भी आश्वासन दिया है. इससे छात्रों में खुशी की लहर है.

rishikesh
ऋषिकेश

By

Published : May 6, 2022, 11:12 AM IST

ऋषिकेश:'पढ़ेगा इंडिया तो बढ़ेगा इंडिया' नारा तो सरकार दे रही है लेकिन राज्य के दूरस्थ पहाड़ी इलाकों में शिक्षा का क्या हाल है, यह किसी से छिपा नहीं है. तमाम राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में संसाधनों की कमी की वजह से नौनिहाल अपना भविष्य नहीं संवार पा रहे हैं. ऐसे में एक संत ने नरेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र के चमेली प्राथमिक विद्यालय के नौनिहालों की शिक्षा बेहतर करने के लिए लाखों की कीमत के चार कंप्यूटर उपलब्ध कराए हैं. कंप्यूटर मिलने के बाद जहां विद्यालय के अध्यापक खुश हैं वहीं, नौनिहालों में भी कंप्यूटर सीखने को लेकर एक उत्साह देखने को मिल रहा है.

इस मौके पर चमेली की ग्राम प्रधान मंजू देवी ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय में पहली बार नौनिहालों ने कंप्यूटर देखे हैं. इससे उनमें पढ़ाई को लेकर एक अलग सा उत्साह देखने को मिल रहा है. यह सब संत श्री मां ज्ञानसुवीरा की वजह से संभव हो पाया है. प्राथमिक विद्यालय में अन्य कई चीजों की भी जरूरत है. मां ज्ञानसुवीरा ने कमियों को दूर करने का भरोसा दिया है.

संत मां ज्ञानसुवीरा ने चमेली विद्यालय को दान किए चार कंप्यूटर

राजकीय प्राथमिक विद्यालय चमेली के प्रधानाचार्य मनीष उनियाल ने बताया कि कंप्यूटर मिलने से शिक्षकों में भी काफी खुशी है. इसके लिए वह सबसे पहले मां ज्ञानसुवीरा का आभार व्यक्त करते हैं. कंप्यूटर लगवाने के साथ-साथ संत ने स्कूल में सीसीटीवी कैमरे और चार दिवारी कराने का भरोसा भी दिया है, जिससे स्कूल की सुरक्षा बेहतर हो जाएगी.
पढ़ें- केदारनाथ यात्रा: शनिवार को होगी भैरवनाथ की पूजा, फिर शुरू होगी केदारनाथ की आरती

इस मौके पर संत मां ज्ञानसुवीरा ने कहा कि नौनिहालों की शिक्षा के लिए अभी केवल कंप्यूटर उपलब्ध कराए गए हैं. अगर भविष्य में शिक्षा को लेकर प्राथमिक विद्यालय में किसी भी पठन-पाठन में सामग्री या अन्य किसी चीज की जरूरत पड़ेगी, तो इसके लिए भी वह हर संभव मदद करेंगी. स्कूल की सुरक्षा के लिए चार दिवारी और सीसीटीवी कैमरे भी जल्दी ही लगवाने की बात भी कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details