उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

'नाम में भगत लेकिन काम चांडाल जैसा'... बंशीधर भगत के बयान पर बिफरे संत - देवी देवताओं पर की गई टिप्पणी

बीजेपी विधायक बंशीधर भगत (BJP MLA Banshidhar Bhaga) की हिंदू देवी देवताओं पर की गई टिप्पणी (Banshidhar Bhagat controversial statement) से पूरे प्रदेश में बवाल मचा हुआ हैं. हरिद्वार का संत समाज भी बीजेपी विधायक बंशीधर भगत के खफा हो गया (Saint angry on BJP MLA) है और उनके बयान को चांडाल जैसा बताया (controversial statement on Hindu deities) है. संत समाज ने बीजेपी संगठन के लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तक से बंशीधर भगत के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 12, 2022, 6:02 PM IST

Updated : Oct 12, 2022, 7:33 PM IST

देहरादून:अक्सर अपने विवादित बयानों के कारण चर्चाओं में रहने वाले उत्तराखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री और कालाढूंगी से बीजेपी विधायक बंशीधर भगत (BJP MLA Banshidhar Bhaga) इस बार संतों के निशाने पर आ गए (Saint angry on BJP MLA) हैं. मंगलवार को एक कार्यक्रम में उन्होंने हिंदू देवी देवताओं को लेकर विवादित बयान दिया था (Banshidhar Bhagat controversial statement), जिस पर संतों ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि भगत का बयान चांडाल जैसा है. संतों ने बीजेपी से बंशीधर भगत के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

बीजेपी विधायक बंशीधर भगत के हिंदू देवी-देवताओं के पर दिए गए विवादित बयान (controversial statement on Hindu deities) पर काली सेना प्रमुख स्वामी आनंद स्वरूप ने कहा कि उनके नाम में भले ही भगत हो, लेकिन उनका ये बयान चांडाल से कम नहीं है. ऐसे लोगों पर बीजेपी को कार्रवाई करनी चाहिए. बीजेपी को इन जैसे नेताओं को किनारे कर देना चाहिए. उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भी इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की हैं.

बंशीधर भगत के बयान पर बिफरे संत
पढ़ें- 'विद्या के लिए सरस्वती तो धन के लिए लक्ष्मी को पटाओ', BJP के 'दशरथ' बंशीधर भगत के विवादित बोल

इनता ही नहीं संत समाज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी अपील की है कि वे बंशीधर भगत पर कार्रवाई करें. संत समाज का कहना है कि यदि बीजेपी के इतने वरिष्ठ नेता ही इस तरह के बयान देंगे तो फिर कोई भी हिंदू देवी देवताओं का मजाक बनाकर चला जाएगा. लिहाजा इनके ऊपर हिंदू देवी देवताओं के अपमान का मुकदमा दर्ज होना चाहिए.

बंशीधर भगत का विवादित बयान: दरअसल, कल 11 अक्टूबर को हल्द्वानी में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें बीजेपी विधायक बंशीधर भगत के अलावा कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य भी शामिल हुई थी. इसी दौरान बीजेपी विधायक बंशीधर भगत ने भी मंच से बच्चियों और कार्यक्रम में बैठे अन्य लोगों को संबोधित किया. तभी उन्होंने हिंदू देवी-देवताओं को लेकर विवादित बयान दिया.

इस दौरान बंशीधर भगत ने कहा कि बालिकाओं का हमेशा सम्मान होता है, लेकिन बालकों का भी सम्मान होना चाहिए. बालिकाओं को लेकर बंशीधर भगत बोले कि आपका तो देवताओं तक ने पक्ष लिया हैं. विद्या मांगों तो सरस्वती को पटाओ. शक्ति मांगनी हो तो दुर्गा को पटाओ और धन के लिए लक्ष्मी को पटाओ. जिस सुनकर वहां बैठी महिलाएं और बालिकाएं हक्का-बक्की रह गई. वहीं कुछ लोगों ने जमकर ठहाके मारे.
पढ़ें-देवी देवताओं पर विवादित टिप्पणी: भगत पर हमलावर हुई कांग्रेस, 'माफी मांगें'

बंशीधर भगत की जुबान यहीं पर नहीं रुकी थी, उन्होंने कहा एक पुरुष भगवान शिव है, जो हिमालय पर जाकर ठंड में पड़े हुए हैं. ऊपर से उनके सिर पर सांप बैठा हुआ है और ऊपर से पानी बह रहा है. वहीं, भगवान विष्णु समुद्र की गहराई में छुपे हुए हैं. आपस में बेचारों की बात भी नहीं होती है. उनके इस बयान को लेकर तरह तरह की चर्चाएं हो रही है.

बीजेपी विधायक बंशीधर भगत का ये बयान हिंदू देवी-देवताओं का अपमान के तौर पर देखा जा रहा हैं. यही कारण है कि अब वो कांग्रेस के साथ-साथ साधु-संतों के निशाने पर भी आ गए है. कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने कहा है कि बीजेपी विधायक बंशीधर भगत के बयान से हिंदू समाज की आस्था को ठेस पहुंची है. लिहाजा बंशीधर भगत पर कार्रवाई करके समाज में बीजेपी को संदेश देना चाहिए और अगर ऐसा नहीं होता तो कांग्रेस भी उनके खिलाफ सड़कों पर उतरेंगी.
पढ़ें-उत्तराखंड का ये राजनेता रामलीला में बनता है दशरथ, रंगमंच का है 47 साल पुराना सफर

बता दें कि बंशीधर भगत वर्तमान में कालाढूंगी विधानसभा सीट से बीजेपी के विधायक हैं और इससे पहले बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रहे चुके हैं. इसके साथ ही बीजेपी सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे हैं. बीजेपी विधायक बंशीधर भगत पहले भी इस तरह के कई आपत्तिजनक बयान दे चुके हैं. जिस कारण वो कई बार कांग्रेस और जनता के निशाने पर आए.

Last Updated : Oct 12, 2022, 7:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details