उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विकासनगर: साहिया-समाल्टा मोटर मार्ग बदहाल, आवागमन हुआ दूभर

चकराता-मसूरी मार्ग से जुड़ा साहिया-समाल्टा-माक्टी मोटरमार्ग पूरी तरह से जर्जर हो चुका है. हमेशा हादसे की आशंका बनी रहती है.

मोटरमार्ग
मोटरमार्ग

By

Published : Feb 19, 2020, 9:00 AM IST

Updated : Feb 19, 2020, 9:57 AM IST

विकासनगर: साहिया-समाल्टा-माक्टी मोटरमार्ग इन दिनों अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है. मार्ग पर जगह-जगह गड्ढे व रोड़ी उखड़ने से आए दिन वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हमेशा हादसे की आशंका बनी रहती है.

इस मार्ग से एक दर्जन से भी अधिक गांव जुड़े हुए हैं. साथ ही यह मार्ग चकराता- मसूरी मार्ग से जुड़ा होने के साथ ही इस मार्ग से पर्यटकों का आवागमन भी लगा रहता है. बावजूद इसके लोक निर्माण विभाग साहिया इस मार्ग की सुध नहीं ले रहा है.

साहिया-समाल्टा मोटर मार्ग बदहाल.

ग्रामीणों का कहना है कि कई बार विभागीय अधिकारियों को अवगत कराने के बावजूद भी मार्ग की उचित देखरेख नहीं की जा रही है, जिस कारण से मार्ग पर कभी भी कोई दुर्घटना हो सकती है. वहीं, समाल्टा के पूर्व प्रधान सरदार सिंह ने बताया की कई बार लोक निर्माण विभाग साहिया के विभागीय अधिकारियों को मार्ग की दुर्दशा से अवगत करवाया गया लेकिन विभाग कोई ध्यान नहीं दे रहा है.

यह भी पढ़ेंःपट्टे की जमीन बेचने का मामला पहुंचा हाईकोर्ट, राजस्व सचिव से मांगा जवाब

साथ ही मार्ग पर जगह-जगह गड्ढे होने के कारण दुर्घटनाओं को आमंत्रण दे रहा है. इस मार्ग पर लोक निर्माण विभाग सोलिंग का कार्य शीघ्र करवाए, ताकि ग्रामीणों को वाहनों से आवागमन करने से दिक्कतों का सामना न करना पड़े. यदि शीघ्र विभाग द्वारा कार्य नहीं करवाया गया तो ग्रामीणों को मजबूरन आंदोलन कर विभागीय कार्यालय में धरना देने को विवश होना पड़ेगा.

Last Updated : Feb 19, 2020, 9:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details