उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे ग्रामीण, एक महीने से सहिया मोटर मार्ग बंद

सड़क बंद होने कारण किसान नगदी फसलों को समय से मंडी नहीं पहुंचा पा रहे हैं. जिसकी वजह से उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है.

विकास नगर
विकास नगर

By

Published : Aug 28, 2020, 8:14 PM IST

विकास नगर:एक तरफ मौसम की मार और दूसरी तरफ प्रशासन की लापरवाही ने ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ा दी है. कालसी ब्लॉक में करीब एक महीना पहले पंजिया गांव के पास भूस्खलन हुआ था. जिसकी वजह से आधा दर्जन गांव का संपर्क तहसील मुख्यालय से कट गया था, लेकिन अभीतक इस मार्ग को नहीं खोला गया है. ग्रामीणों ने सोमवार को पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता का घेराव किया और मार्ग को खोलने की मांग की.

भारी बारिश के कारण पहाड़ों पर लगातार भूस्खलन हो रहा है. जिसकी वजह से कई मार्ग बंद हो जाते हैं. हालांकि, मुख्य मार्गों को तो प्रशासन जल्द ही खुलावा देता है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ने वाले लिंक मार्गों पर ज्यादा ध्यान नहीं देता है. ऐसा ही कुछ हाल सहिया मार्ग का भी है. एक महीने पहले शंभू चौकी-पंजिया-बनसार मोटर मार्ग भूस्खलन की वजह से बंद हो गया था, लेकिन उसे अभीतक नहीं खोला गया है. जिसको लेकर ग्रामीणों में काफी गुस्सा है.

पढ़ें-पिथौरागढ़: चौदास घाटी में हो रही बहुमूल्य औषधि की खेती, जीबी पंत पर्यावरण संस्थान कर रहा मदद

ग्रामीणों का कहना है कि मोटर मार्ग बंद होने से नकदी फसलें समय पर मंडी नहीं पहुंच पा रही है. ऐसे में मरीजों को भी अस्पताल पहुंचाने में दिक्कतें हो रही है. पीडब्ल्यूडी की लापरवाही का खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है.

इस बारे में लोक निर्माण विभाग साहिया के सहायक अभियंता आरसी शर्मा ने बताया बारिश के चलते भारी भूस्खलन के कारण मार्ग पर काफी मलबा व बोल्डर आया हुआ है. जिसको हटाने का विभाग लगातार प्रयास कर रहा है. मार्ग को खोलने के लिए जेसीबी मशीन लगाई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details