विकासनगर:प्रदेश में कोरोना संक्रमण को लेकर 25 मई तक कर्फ्यू लगाने की घोषणा की गई है. जिसमें विकासनगर का साहिया बाजार पिछले 14 दिनों से रेड जोन में था. अब ये रेड जोन से मुक्त हो गया है. बाजार खुलने से लोगों की भीड़ उमड़ी जिसमें कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाईंतो बाजार में कुछ दुकानें और बैंक खोले गये.
साहिया बाजार पिछले 14 दिनों से कोरोना संक्रमण के अधिक मामले आने पर जिलाधिकारी ने रेड जोन घोषित करने की संस्तुति की थी. जिसमें सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठान वह बैंक, डाकघर बंद थे. लेकिन संक्रमण के मामले इन 14 दिनों में कम होने के साथ सहिया बाजार को रेड जोन से मुक्त किया तो वहीं साहिया बाजार में कुछ छोटी बड़ी दुकानें खुली रहीं. बैंकों के खुलने से लोगों ने बैंकों के आगे भीड़ लगा दी. इस पर तहसील प्रशासन ने सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए लोगों को जागरूक किया. साथ ही बैंकों में लेनदेन करने वाले लोगों के लिए टोकन उपलब्ध कराए.