विकासनगर: जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी और अवैध नशे पर रोकथाम लगाए जाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में थाना सहसपुर पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान ढकी पुल कब्रिस्तान के पास से एक व्यक्ति को 218 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया. वहीं, सेलाकुई थाना पुलिस ने चेकिंग में साधना नदी के पास से एक व्यक्ति को 1 किलो 220 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों के एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जिसके बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.
सहसपुर थाना एसआई रविंदर सिंह नेगी ने बताया कि थाना क्षेत्र के धातु पुल कब्रिस्तान के पास से सहसपुर निवासी इसराइल (40वर्षीय) को 218 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है. आरोपी से 5470 रुपये नकद भी बरामद हुए हैं. वहीं, थाना सेलाकुई पुलिस ने बताया कि गांजे के साथ पकड़े गए युवक का नाम सूरज साहनी है. जो मूल रूप से बिहार का रहने वाला है.