उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विकासनगर: 260 ग्राम चरस के साथ एक गिरफ्तार, भेजा जेल - देहरादून में ड्रग तस्करी

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशानुसार जिले में मादक पदार्थों की तस्करी तथा नशे पर रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में सहसपुर थाना पुलिस टीम ने बरसाती नाले के पास चेकिंग के दौरान एक अल्टो कार से 260 ग्राम चरस बरामद की गई है.

260 gram charas found in car
260 ग्राम चरस बरामद

By

Published : Dec 1, 2021, 5:03 PM IST

विकासनगर: सहसपुर थाना पुलिस ने 260 ग्राम चरस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिसके बाद आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्जकर उसे न्यायालय में पेश किया गया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशानुसार जिले में मादक पदार्थों की तस्करी तथा नशे पर रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में सहसपुर थाना पुलिस टीम ने बरसाती नाले के पास चेकिंग के दौरान एक अल्टो कार से 260 ग्राम चरस बरामद की गई है. जिसके बाद आरोपी के गिफ्तार कर लिया गया है.

पढ़ें-उत्तराखंड में 19 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित, 7,773 जवानों का हुआ टेस्ट

थाना सहसपुर के एसआई ओमवीर सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के अंतर्गत बरसाती नाले पास चेकिंग के दौरान एक कार से 260 ग्राम चरस बरामद की गई है. गिरफ्तार आरोपी का नाम शाहरुख कुरैशी (25 वर्षीय) है, जो खुशहालपुर गांव थाना सहसपुर का रहने वाला है. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज करके उसे न्यायालय में पेश किया गया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details