विकासनगर: सहसपुर थाना पुलिस ने 260 ग्राम चरस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिसके बाद आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्जकर उसे न्यायालय में पेश किया गया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशानुसार जिले में मादक पदार्थों की तस्करी तथा नशे पर रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में सहसपुर थाना पुलिस टीम ने बरसाती नाले के पास चेकिंग के दौरान एक अल्टो कार से 260 ग्राम चरस बरामद की गई है. जिसके बाद आरोपी के गिफ्तार कर लिया गया है.