उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने की सहसपुर सीट से बाहरी को टिकट न देने की मांग, अनशन की दी चेतावनी

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में अब करीब एक माह का ही वक्त बचा हुआ है, लेकिन कांग्रेस में गुटबाजी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. कुछ ऐसा ही सहसपुर सीट पर देखने को मिल रहा है.

कांग्रेस में दिखी गुटबाजी

By

Published : Jan 11, 2022, 10:48 PM IST

देहरादून: कांग्रेस में टिकट वितरण से पहले ही गुटबाजी सामने आ रही है. कार्यकर्ताओं ने इस सीट से स्थानीय उम्मीदवार को टिकट देने की मांग की. साथ ही बाहरी को टिकट न देने की मांग की है.

सहसपुर विधानसभा सीट कांग्रेस के लिए आसान नजर नहीं दिखाई दे रही है. एक बार फिर इस विधानसभा में कांग्रेस की गुटबाजी दिखाई दे रही है. सहसपुर विधानसभा से जुड़े कांग्रेसी कार्यकर्ता लंबे समय से स्थानीय उम्मीदवार को टिकट की वकालत कर रहे हैं. इस विधानसभा से जुड़े कांग्रेस कार्यकर्ता बाहरी प्रत्याशी को टिकट दिए जाने का विरोध कर रहे हैं. इस क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने ब्लॉक अध्यक्ष गुलफाम जान की अगुवाई में कांग्रेस मुख्यालय में गांधी की प्रतिमा के समक्ष कैंडल जलाकर अपना विरोध जताया.

गुलफाम जान ने कहा कांग्रेस कार्यकर्ता ऐसे किसी व्यक्ति को पार्टी में बर्दाश्त नहीं करेंगे, जिन्होंने कांग्रेस भवन में तोड़फोड़ कर पूर्व पीएम राजीव गांधी का अपमान किया है और तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ बयान बाजी की हो. इसके साथ ही उन्हें चुनाव में हराने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई हो. कार्यकर्ताओं ने कहा ऐसा व्यक्ति अब कांग्रेस में आकर सहसपुर विधानसभा से टिकट की दावेदारी कर रहा है. ऐसे में कांग्रेस कार्यकर्ता इसका विरोध करता है.

ये भी पढ़ें:डीडीहाट सीट से चुनाव लड़ सकते हैं हरीश रावत, प्रदेश कांग्रेस ने आलाकमान को भेजा प्रस्ताव

दरअसल सहसपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस के कोषाध्यक्ष आर्येद्र शर्मा भी दावेदारी कर रहे हैं. शर्मा के समर्थकों ने साल 2017 में सहसपुर से टिकट कटने के बाद कांग्रेस भवन में तोड़फोड़ की थी, उस दौरान पार्टी से टिकट काटे जाने के बाद शर्मा ने पार्टी से बगावत कर निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा था.

ऐसे में गुलफाम जान ने चेतावनी दिया कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि अगर ऐसे लोगों को टिकट दिया गया, जो कांग्रेस भवन में तोड़फोड़ कर सकते हैं और कांग्रेस के खिलाफ चुनाव लड़ सकते हैं, तो सभी ब्लॉकों के कांग्रेस नेता आमरण अनशन पर बैठने को मजबूर हो जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details