देहरादून: कांग्रेस में टिकट वितरण से पहले ही गुटबाजी सामने आ रही है. कार्यकर्ताओं ने इस सीट से स्थानीय उम्मीदवार को टिकट देने की मांग की. साथ ही बाहरी को टिकट न देने की मांग की है.
सहसपुर विधानसभा सीट कांग्रेस के लिए आसान नजर नहीं दिखाई दे रही है. एक बार फिर इस विधानसभा में कांग्रेस की गुटबाजी दिखाई दे रही है. सहसपुर विधानसभा से जुड़े कांग्रेसी कार्यकर्ता लंबे समय से स्थानीय उम्मीदवार को टिकट की वकालत कर रहे हैं. इस विधानसभा से जुड़े कांग्रेस कार्यकर्ता बाहरी प्रत्याशी को टिकट दिए जाने का विरोध कर रहे हैं. इस क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने ब्लॉक अध्यक्ष गुलफाम जान की अगुवाई में कांग्रेस मुख्यालय में गांधी की प्रतिमा के समक्ष कैंडल जलाकर अपना विरोध जताया.
गुलफाम जान ने कहा कांग्रेस कार्यकर्ता ऐसे किसी व्यक्ति को पार्टी में बर्दाश्त नहीं करेंगे, जिन्होंने कांग्रेस भवन में तोड़फोड़ कर पूर्व पीएम राजीव गांधी का अपमान किया है और तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ बयान बाजी की हो. इसके साथ ही उन्हें चुनाव में हराने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई हो. कार्यकर्ताओं ने कहा ऐसा व्यक्ति अब कांग्रेस में आकर सहसपुर विधानसभा से टिकट की दावेदारी कर रहा है. ऐसे में कांग्रेस कार्यकर्ता इसका विरोध करता है.