देहरादून: दून के रायपुर स्थित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित हुए 'रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट सीरीज' मैच आयोजन को समाप्त हुए तीन दिन का समय बीत चुका है लेकिन आयोजनकर्ताओं ने अबतक पुलिस सुरक्षा व्यवस्था की फीस 1 करोड़ 30 लाख की धनराशि दून पुलिस को जमा नहीं करायी है.
रोड सेफ्टी सीरीज के आयोजकों को देहरादून एसएसपी कार्यालय ने पूरे आयोजन में तैनात 1300 से अधिक पुलिस जवानों और अधिकारियों के सरकारी खर्चे का लेखा-जोखा दे दिया है. इसके बावजूद अब तक सिक्योरिटी मनी जमा कराने को लेकर आयोजक ने कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई है. ऐसे भी इस कमर्शियल क्रिकेट कार्यक्रम की सुरक्षा फीस आयोजकों द्वारा दून पुलिस को मिलेगी या नहीं इस पर भी संदेह बरकरार हैं.
पढ़ें-लीजेंड्स की सुरक्षा में तैनात रहेंगे एक हजार से ज्यादा जवान, संस्था ने जमा नहीं की फीस
हर हाल में देनी होगी पुलिस सुरक्षा फीस: इस मामले में देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुंवर का साफ कहना है कि क्रिकेट आयोजनकर्ताओं को पुलिस सिक्योरिटी मनी हर हाल में देनी ही पड़ेगी. भले ही यह इवेंट रोड सेफ्टी के लिए था, लेकिन आयोजकों ने कमर्शियल एक्टिविटी के तहत पुलिस फोर्स सुरक्षा मांगी थी. जिसके लिए 1300 से अधिक पुलिस तंत्र के जवान व अधिकारी दिन-रात मुस्तैदी से सकुशल कार्यक्रम संपन्न होने तक तैनात रहे. अब 1 करोड़ 30 लाख रुपये सिक्योरिटी मनी का खर्च का ब्यौरा आयोजकों को एसपी सिटी और थाना रायपुर के माध्यम से दे दिया गया है, जो उनको हर हाल में देना ही होगा.
सिक्योरिटी मनी को लेकर दोहरा मापदंड क्यों: बता दें कि, रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट सीरीज आयोजन के तहत बीते 21 सितंबर से 25 सितंबर तक देहरादून के रायपुर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में हुआ था. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर सहित देश-विदेश के लीजेंड्स क्रिकेट खिलाड़ियों ने मैचों में हिस्सा लिया था. पांच दिनों के इस क्रिकेट आयोजन में 6 मैच आयोजित करवाए गए थे. इस कार्यक्रम के लिए आयोजनकर्ताओं द्वारा पुलिस सुरक्षा की डिमांड की गई थी.
पढ़ें-Road Safety World Series 2022: देहरादून के मुरीद हुए वेस्टइंडीज के खिलाड़ी, इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीरें
ऐसे में इस इंटरनेशनल क्रिकेट इवेंट के लिए देहरादून एसएसपी सहित 1300 पुलिस जवान और अधिकारी पहले दिन से कार्यक्रम संपन्न होने के अंतिम दिन तक सुरक्षा में मुस्तैद रहे. लेकिन आयोजनकर्ताओं ने अब तक सिक्योरिटी मनी जमा नहीं कराई है. जबकि नियमानुसार इस तरह के किसी भी कमर्शियल कार्यक्रम के आयोजन से पहले ही डिमांड और संख्या बल के अनुसार पुलिस व्यवस्था की सुरक्षा फीस जमा कराई जाती है. लेकिन इस मामले में ऐसा कुछ नहीं हुआ.