उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सेफ्टी फर्स्ट कार्निवल-2020 का हुआ आगाज, 100 स्कूल होंगे लाभांवित - देहरादून सेफ्टी फर्स्ट कार्निवाल-2020

देहरादून में सीड संस्था की ओर से सेफ्टी फर्स्ट कार्निवल-2020 का आयोजन किया जा रहा है. इसके तहत प्रदेश के 100 स्कूलों में आपदा प्रबंधन से जुड़े प्रशिक्षण समेत तमाम विषयों पर जागरुकता कार्यक्रम चलाया जाएगा.

dehradun news
सेफ्टी फर्स्ट कार्निवाल

By

Published : Jan 22, 2020, 7:57 PM IST

देहरादूनःराजधानी दून में सेफ्टी फर्स्ट कार्निवल-2020 का आगाज हो गया है. इस कार्निवल का शुभारंभ मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर की. इस दौरान उन्होंने सीड संस्था की इस आयोजन के लिए सराहना की. वहीं, स्कूल सुरक्षा कार्यक्रम के तहत हरिद्वार और देहरादून में 100 सरकारी स्कूल लाभांवित होंगे. जिसमें करीब 31 हजार छात्र-छात्राओं, 50 हजार अभिभावकों और 700 शिक्षकों को कवर किया जाएगा.

सेफ्टी फर्स्ट कार्निवल का आगाज.

दरअसल, सीड संस्था सीएसआर फंड के तहत प्रदेश के 100 स्कूलों में आपदा प्रबंधन से जुड़े प्रशिक्षण समेत तमाम विषयों पर कार्यक्रम चला रही है. जिसे लेकर सरकार के साथ एक एमओयू साइन भी हुआ है. स्कूल प्रोग्राम के बारे में जागरुकता बढ़ाने के लिए सेफ्टी फर्स्ट कार्निवल का आयोजन किया गया है. जबकि, स्कूल प्रोग्राम को साल 2017 में पहली बार दिल्ली सरकार ने 50 स्कूलों में शुरू किया था.

ये भी पढ़ेंःCBSE Borad Exam: दून रीजन में 1.42 लाख छात्र देंगे परीक्षा, दिव्यांग छात्रों के लिए विशेष इंतजाम

यह प्रोग्राम प्रत्येक स्कूल और विभिन्न मुद्दों को संबोधित करने के लिए जरूरत के अनुसार दृष्टिकोण प्रदान करता है. इस कार्यक्रम के तहत इंजीनियर और वास्तुकार स्कूल का संरचनात्मक मूल्यांकन करते हैं. साथ ही किसी भी प्राकृतिक या मानव निर्मित आपदा की स्थिति के दौरान तैयारियों की भी जांच की जाती है.

वहीं, बाद में सीड के विशेषज्ञ बच्चों, स्कूलों और समुदाय के साथ मिलकर उन्हें आपदा से निपटने और जोखिम कम करने का प्रशिक्षण देते हैं. इतना ही नहीं स्कूलों में जरूरी मरम्मत के काम भी संस्था ही करती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details