देहरादून:गंगा की अविरलता के लिए आंदोलित हरिद्वार मातृ सदन की साध्वी पद्मावती की हालात बिगड़ी गई हैं. पिछले 47 दिन से आमरण अनशन पर बैठी साध्वी पद्मावती को प्रशासन ने देर रात मातृ सदन में जबरन अनशन से उठा दिया था. बाद में उन्हें देहरादून अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनकी हालत लगातार बिगड़ रही है.
दून हॉस्पिटल में भर्ती साध्वी पद्मावती की हालत बिगड़ी, 47 दिनों से कर रही थीं अनशन - साध्वी पद्मावती को अनशन से उठाया
गंगा की अविरलता के लिए आंदोलित साध्वी पद्मावती की हालात गंभीर है. साध्वी पद्मावती को प्रशासन ने देर रात मातृ सदन में जबरन अनशन से उठाकर दून अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
साध्वी पद्मावती
यह भी पढ़ेंः रुड़की: SDM कार्यालय पर किसानों ने दिया धरना, मुआवजा राशि बढ़ाने की मांग
प्रशासन का कहना है कि साध्वी पद्मावती के बिगड़ते स्वास्थ्य को देखते हुए उक्त कार्रवाई की गई. मामले की गंभीरता को देखते हुए डीआईजी अरुण मोहन जोशी साध्वी के स्वास्थ्य की जानकारी लेने दून अस्पताल पहुंचे. उन्होंने डॉक्टरों से विचार विमर्श कर हायर सेंटर उपचार कराने की बात कही. दूसरी ओर मातृ सदन पुलिस की इस कार्रवाई के चलते हाईकोर्ट जाने की तैयारी में है.
Last Updated : Jan 31, 2020, 9:33 PM IST