नई दिल्ली/देहरादून: गंगा संरक्षण को लेकर पिछले 65 दिन से हरिद्वार में अनशन पर बैठीं साध्वी पद्मावत की तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया. इस दौरान मुजफ्फनगर से गाजियाबाद के मोदीनगर तक 60 किलोमीटर का कॉरिडोर बनाया गया. इस कॉरिडोर की वजह से 60 किलोमीटर की दूरी सिर्फ 28 मिनट में तय हुई. जिससे वक्त रहते साध्वी दिल्ली एम्स पहुंच पाईं.
मेडिसिन डिपार्टमेंट में किया गया भर्ती
जानकारी के मुताबिक साध्वी पद्मावती को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के मेडिसिन डिपार्टमेंट में भर्ती किया गया है. जहां डॉक्टर्स की टीम उनका इलाज कर रही है. बताया जा रहा है कि बीते 65 दिनों से अनशन पर बैठी पद्मावती की अचानक तबियत बिगड़ गई जिसके बाद उन्हें हरिद्वार के एक अस्पताल में ले जाया गया लेकिन वहां हालात में सुधार नहीं हो सका. जिसके बाद उन्हें दिल्ली एम्स रेफर कर दिया गया.