नई दिल्ली/हरिद्वार : गोल्डन बाबा की मौत के बाद इस बात को लेकर विवाद हो गया है कि उनका अंतिम संस्कार कैसे किया जाए. इस मामले में ईटीवी भारत की टीम ने जूना अखाड़े की श्रीमहंत साध्वी कंचन गिरि से बात की. उनका कहना है कि संत समाज के व्यक्ति के निधन के बाद उन्हें जल समाधि दी जाती है या फिर आश्रम में ही उनको समाधि दी जाती है.
संतो के लिए यह है नियम
जूना अखाड़े की साध्वी श्री महंत कंचन गिरि का कहना है कि संत समाज गृहस्थ जीवन से अलग होते हैं और उनके लिए अंतिम संस्कार की प्रक्रिया भी अलग होती है. उनको जल समाधि दी जाती है या फिर आश्रम में दी जाने वाली समाधि के बाद भी वह अपने भक्तों और अनुयायियों के बीच ही रहते हैं. उनके अनुयाई और भक्त उनकी समाधि पर जाकर फूल अर्पित करते हैं. यह सैकड़ों वर्षो से चला आ रहा है. इसलिए किसी तरह का विवाद ना करके उनको जल समाधि या आश्रम में समाधि ही दी जाए.