उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना से हो रही मौत पर दुखी हैं 'हरदा', ट्वीट करके जताया शोक, केंद्र से पूछा सवाल

उत्तराखंड में कोरोना से हजारों लोगों की मौत हो चुकी है. पूर्व सीएम हरीश रावत ने ट्वीट कर कोरोना से मरने वालों के परिवारजनों को लेकर अपना दुख जाहिर किया है.

former-cm-harish
former-cm-harish

By

Published : Jun 8, 2021, 1:31 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना का कहर अभी भी जारी है. प्रदेश में कोरोना से हजारों लोगों की मौत हो चुकी है. अभी भी कोरोना से काफी लोग संक्रमित हैं. इसको लेकर कांग्रेस लगातार राज्य सरकार पर कोरोना को लेकर लापरवाही बरतने का आरोप लगा रही है. इसी कड़ी में पूर्व सीएम हरीश रावत ने ट्वीट कर कोरोना से मरने वालों के परिवारजनों को लेकर अपना दुख जाहिर किया है.

पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि कोरोना के बढ़ते हुए संक्रमण ने देशभर से कई प्रतिभाएं, कई घरों के चिराग और कई लोगों का सहारा छीन लिया है. हर राज्य में कोरोना से बड़ी संख्या में लोगों की मौत हुई है. उन्होंने कहा कि कोरोना की पहली लहर से दूसरी लहर और घातक साबित हुई है और अभी भी तीसरी लहर की आशंका बनी हुई है.

पढ़ें:PM की घोषणा का उत्तराखंड BJP ने किया स्वागत, पूर्व CM बोले- लोगों के साथ खड़े हैं प्रधानमंत्री

बता दें कि, पूर्व सीएम हरीश रावत कोरोना को लेकर लोगों को हमेशा जागरूक करते दिखाई दिए हैं. उन्होंने कहा कि वैक्सीन भारत सरकार को 150 रुपये में मिल रही है. लेकिन केंद्र सरकार उसे राज्य सरकारों से500 रुपए के हिसाब से खरीदने को कह रही है. इसके बाद प्राइवेटअस्पताल उसे1,200 से 2,000 रुपए में बेच रहे हैं.

राज्य में कोरोना से 6731 लोग गंवा चुके जान

सोमवार को कोरोना (Coronavirus) के 2335 मरीजों के ठीक हो जाने के बाद प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 14122 रह गई है.

राहत की बात ये है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रिकवरी दर 91.97% तक पहुंच गई है. हालांकि, डेथ रेट अभी भी 2.01% है. प्रदेश में अभीतक कुल 6731 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details