देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना का कहर अभी भी जारी है. प्रदेश में कोरोना से हजारों लोगों की मौत हो चुकी है. अभी भी कोरोना से काफी लोग संक्रमित हैं. इसको लेकर कांग्रेस लगातार राज्य सरकार पर कोरोना को लेकर लापरवाही बरतने का आरोप लगा रही है. इसी कड़ी में पूर्व सीएम हरीश रावत ने ट्वीट कर कोरोना से मरने वालों के परिवारजनों को लेकर अपना दुख जाहिर किया है.
पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि कोरोना के बढ़ते हुए संक्रमण ने देशभर से कई प्रतिभाएं, कई घरों के चिराग और कई लोगों का सहारा छीन लिया है. हर राज्य में कोरोना से बड़ी संख्या में लोगों की मौत हुई है. उन्होंने कहा कि कोरोना की पहली लहर से दूसरी लहर और घातक साबित हुई है और अभी भी तीसरी लहर की आशंका बनी हुई है.
पढ़ें:PM की घोषणा का उत्तराखंड BJP ने किया स्वागत, पूर्व CM बोले- लोगों के साथ खड़े हैं प्रधानमंत्री